मध्य प्रदेश Featured

एमपी में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, ऑटोमोबाइल कंपनी का प्रमोटर गिरफ्तार

ed raid in rajasthan
भोपालः 14 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंक लोन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो दिन पहले जबलपुर, सतना, कटनी और रीवा में आठ जगहों पर छापेमारी की है। बैंक लोन घोटाले में ऑटोमोबाइल कंपनी का प्रमोटर गिरफ्तार। कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। यह जानकारी ईडी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।

14 करोड़ की धोखा मामले ईडी कर रही जांच

ईडी के मुताबिक, मध्य प्रदेश की जगदंबा एएमडब्ल्यू ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पुष्पेंद्र सिंह ने केनरा बैंक से 14 करोड़ रुपये से अधिक का कथित लोन लिया था। कथित लोन धोखाधड़ी में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आने के बाद इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय को सौंपी गई थी। कंपनी का मुख्यालय जबलपुर में है और इसका कारोबार जबलपुर, रीवा, सतना, कटनी समेत कई शहरों में है। उक्त कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ बैंक लोन में धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया गया था। ईडी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 13 जनवरी को ईडी ने आठ जगहों पर छापेमारी की थी। इसके बाद प्रमोटर पुष्पेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। ये भी पढ़ें..Delhi Riots: शरजील इमाम की जमानत याचिका पर 19 फरवरी को होगी सुनवाई

16 लाख रुपये नकदी बरामद

तथ्यात्मक जानकारी नहीं देने पर पुष्पेंद्र सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में पेश किया। कोर्ट के आदेश के बाद पुष्पेंद्र सिंह को जेल भेज दिया गया है। ईडी की छापेमारी में पुष्पेंद्र सिंह के आवास से करीब 16 लाख रुपये नकद और बड़ी संख्या में अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए थे। ईडी ने नकदी और दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)