प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

मप्र: सीएम हाउस में भाजपा विधायक दल की बैठक, जनजातीय गौरव यात्रा को लेकर चर्चा

Shivraj-Singh-Chauhan

भोपाल: सीएम हाउस में भाजपा विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कुछ देर पहले शुरू हो गई है। बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी उपस्थित हैं। इस बैठक में बीस नवंबर से प्रारंभ होने वाली जनजातीय गौरव यात्रा से लेकर सत्ता और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। बैठक में विधायकों से योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली जा रही है, साथ ही आगामी समय में होने वाले लोकार्पण, शिलान्यास व भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर चर्चा हो रही है।

पेसा कानून लागू करने के बाद सरकार इसमें किए गए प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। पार्टी स्तर पर जनजातीय गौरव यात्रा बीस नवंबर से निकाली जानी हैं। इसकी तैयारियों को लेकर भाजपा विधायक दल में चर्चा की जाएगी। दरअसल, आदिवासी समुदाय में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए भाजपा घर-घर संपर्क अभियान से लेकर कई गतिविधियां संचालित कर रही है। पेसा के नियम लागू करने को इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसे देखते हुए सत्ता और संगठन स्तर पर कार्ययोजना बनाई गई है। विधायकों से इसमें सक्रिय भागीदारी करने के लिए कहा जा रहा है। वहीं, आगामी माह में बड़े स्तर पर निर्माण कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसकी रूपरेखा को भी बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-हथियार के सौदागरों पर STF का शिकंजा, एसबीबीएल बंदूक के साथ...

संसदीय कार्यमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बाकी दल विधानसभा होने पर ही विधायक दल की बैठक बुलाते हैं। भाजपा सतत संपर्क और जनता की सेवा करने वाली पार्टी है। विधायकों से फीडबैक लेती है और सरकार द्वारा किए गए कार्य नीचे तक पहुंचाने का काम करती है। पेसा के नियम लागू करने से लेकर विकास के कार्यों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक दल की बैठक बुलाई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…