देश

पंचायत चुनाव से पहले मोहन भागवत का बंगाल दौरा, नेताजी की जंयती पर करेंगे जनसभा

कोलकाता: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत राज्य में आसन्न पंचायत चुनाव से पहले एक बार फिर बंगाल आ रहे हैं। संघ के विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भागवत कोलकाता में रहेंगे और यहां के शहीद मीनार मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

वह पांच दिनों के सफर पर राज्य में आएंगे। 19 जनवरी को कोलकाता पहुंच जाएंगे और 24 जनवरी तक रहने वाले हैं। शहीद मीनार की जनसभा के अलावा भी लगातार उनके कई कार्यक्रम हैं जिनमें संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक होनी है। इसके अलावा अनुषांगिक संगठनों और समान विचारधारा वाले संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भी उनकी बैठक होगी। 20 जनवरी को केशव भवन में संगठन के पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक होगी जिसके बाद शहीद मीनार में जनसभा होनी है। अभी उनके पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है लेकिन इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें-देर रात BSF जवानों को मिली कामयाबी, 128 वन्य पक्षियों को...

बताया गया है कि पंचायत चुनाव से पहले उनके बंगाल दौरे को लेकर राजनीतिक अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है। राज्य में भले ही विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी आपसी कलह और सांगठनिक टूट से जूझ रही है लेकिन संघ की ताकत लगातार बढ़ी है। भाजपा के अलावा तृणमूल, कांग्रेस और माकपा में भी संघ के स्वयंसेवक हैं जो राष्ट्र प्रथम की नीति को लेकर काम कर रहे हैं। ऐसे में भागवत की जनसभा पर सभी की निगाहें टिक गई हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें