प्रदेश उत्तर प्रदेश

मंत्री Jaiveer Singh ने दिये निर्देश, बोले-पर्यटन विकास की योजनाओं को समय से किया जाए पूरा

minister-jaiveer-singh
minister-jaiveer-singh लखनऊः उत्तर प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत 750.32 लाख रुपये की लागत से पर्यटन विकास से संबंधित 35 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इन परियोजनाओं से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य में समयबद्धता एवं पारदर्शिता के निर्देश दिये हैं। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पर्यटन प्रोत्साहन योजना के तहत गोरखपुर के सहजनवा विधानसभा क्षेत्र स्थित रामजानकी स्थल का पर्यटन विकास 48.16 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसी तरह चिल्लूपार में समय माता (भीटी) स्थान का पर्यटन विकास 47.98 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि गोरखपुर जिले के गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जांगला सिकटी स्थित बन पोखर दुर्गा स्थल का पर्यटन विकास 48.02 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसी तरह कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के खड्डा में पत्थलहवा शिव स्थल का पर्यटन विकास 47.16 लाख रुपये की लागत से और रामकोला विधानसभा क्षेत्र के कुलकुला धाम स्थल पर 48.56 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के फाजिलनगर के तुर्कपट्टी, सूर्य स्थल के पर्यटन विकास पर 48.52 लाख रुपये, रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के परम सुंदरी दुर्गा मंदिर के पर्यटन विकास पर 49.37 लाख और पर्यटन पर 49.37 लाख रुपये खर्च किए गए। रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के विकास पर खर्च होंगे करोड़ों रुपये के लाहिलपार मंदिर स्थल का पर्यटन विकास 49.47 लाख रुपये की लागत और भाटपाररानी गांव सरयां स्थित सपति माता मंदिर का 47 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। ये भी पढ़ें..दृश्यम की याद दिलाती न्यूज एंकर की मर्डर मिस्ट्री, बीच सड़क... जयवीर सिंह ने कहा कि देवरिया जिले के पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के बघौच घाट स्थल का पर्यटन विकास 47.54 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। वहीं बलिया विधानसभा क्षेत्र के बेलतारा रोड स्थित खैराकुटी आश्रम स्थल का पर्यटन विकास 40.08 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसी तरह बलिया जिले में तीन, चंदौली में दो, इटावा औरैया में दो, कन्नौज में तीन, आगरा में तीन, झांसी में तीन, जालौन, गोंडा, बदायूं, बिजनौर, मैनपुरी और अलीगढ़ में दो पर्यटन क्षेत्रों का विकास कार्य चल रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)