Featured जम्मू कश्मीर

Jammu and Kashmir: बौखलाए आतंकियों ने विस्फोट के लिए अपनाया नया तरीका, देखकर उड़ जाएंगे होश

jammu-encounter
baramulla encounter

पुलवामाः घाटी में सेना की लगातार कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने अब सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के नये-नये तरीके खोज रहें हैं। इस बार आतंकियों ने विस्फोट का एक ऐसा तरीका अपनाया है जिसे देखकर सुरक्षाबलों को भी होश उड़ गए। हालांकि सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकी हमले को टाल दिया है। दरअसल मंगलवार को पुलवामा जिले के चौधरीबाग-लित्तर मार्ग पर आतंकियों द्वारा पांच किलो के गैस सिलेंडर के साथ पटाखों के साथ बांध कर रखा हुआ था। जिसको सुरक्षाबलों ने समय रहते पता लगाकर निष्क्रिय कर दिया है।

ये भी पढ़ें..श्रीलंका के बाद पाकिस्तान पर बजी खतरे की घंटी, ब्लूमबर्ग ने इन देशों को भी दी चेतावनी

एक अधिकारी ने बताया कि एक विशेष सूचना पर पुलवामा पुलिस, सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ की 182 बटालियन के जवानों ने साथ मिलकर जिले के चौधरीबाग लित्तर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने चौधरीबाग-लित्तर मार्ग पर करीब 5 किलोग्राम वजन के पटाखों से लैस एक गैस सिलेंडर ढूंढ निकाला। उन्होंने कहा कि पटाखों के साथ लगे सिलेंडर में बम होने के कारण इसे नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।

कुछ ही देर बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और सिलेंडर को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र तथा इसके आसपास के क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान भी चलाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल लगातार सुरक्षाबलों से मिल रही करारी शिकस्त से आतंकवादी बौखलाए हुए हैं और हिंसा के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं, जिसे लगातार सुरक्षाकर्मी विफल कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)