प्रदेश राजस्थान क्राइम

दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चार लोग जिंदा जले

accident_770

अजमेरः अजमेर-ब्यावर नेशनल हाईवे बाइपास पर मंगलवार को दो ट्रकों की आपस में जोरदार टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे में ट्रकों में सवार ड्राइवर और क्लीनर की जिंदा जलने से मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। साथ ही चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक के नंबरों के आधार पर पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार आदर्शनगर पुलिस थाने से राजीव गांधी स्मृति वन के बीच नेशनल हाईवे पर ब्यावर से एक ट्रक अजमेर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान ब्यावर की तरफ जा रहा ट्रक डिवाइडर क्रॉस कर उससे जा भिड़ा, जिससे दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई।

यह भी पढ़ें-छह माह बाद फिर परिजनों से मिल सकेंगे कैदी, कोरोना महामारी...

ट्रक में सवार लोग जब तक संभल पाते, इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और हादसे में चार लोग जिंदा जल गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारू करने के लिए हाइवे को वन वे कर दिया। पुलिस ट्रक नंबर के आधार मृतकों की पहचान करने में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)