Mann Ki Baat : 100वें एपिसोड पर आज जारी होगा सौ रुपये का सिक्का, जानें इसकी खासियत

9

man-ki-bat-pm-modi
नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 100वें एपिसोड आज प्रसारित होगा। पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड पूरा होने पर सरकार 100 रुपये का सिक्का जारी करेगी। इस खास सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर होगी। यह चार धातुओं चांदी, तांबा, निकल और जस्ता का मिश्रण होगा। सिक्के के अग्रभाग के मध्य में अशोक स्तंभ का सिंह होगा। इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। इसके साइड में India और English में India लिखा होगा।

ऊपर के नीचे ₹ का निशान होगा और 100 का निशान होगा। सिक्के के पिछले हिस्से पर मन की बात के 100वें एपिसोड का लोगो होगा। इसमें ध्वनि तरंगों के साथ माइक्रोफोन की तस्वीर होगी। माइक्रोफोन की तस्वीर पर 2023 अंकित होगा। माइक्रोफोन की तस्वीर के ऊपर और नीचे हिंदी में ‘मन की बात 100’ और अंग्रेजी में ‘मन की बात 100’ भी लिखा रहेगा। इस सौ रुपये सिक्के का वजन करीब 35 ग्राम होगा।

100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में भाजपा

वहीं पीएम मोदी के ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 100वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खास तैयारी की है। 100वें एपिसोड में भाजपा के सभी सांसद, विधायक समेत तमाम नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। देश भर के विभिन्न सामजिक संगठन, सिविल सोसायटी एवं अन्य संस्थाएं भी ‘मन की बात’ के इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे। यहां तक कि विश्व भर में प्रवासी भारतीय भी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के इस 100वें एपिसोड को सुनेंगे। 100वें एपिसोड का लाइव प्रसारण देशभर में 4 लाख सेंटरों में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका गांधी, PM मोदी पर साधा निशाना

प्रसारित होगा 100वां एपिसोड

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने 30 अप्रैल, 2023 को प्रसारित होने जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ (mann ki baat) की 100वीं कड़ी को ऐतिहासिक और व्यापक बनाने की बीजेपी की तैयारियों के संबंध में एक विस्तृत कार्यक्रम जारी किया कि देश भर में बूथ स्तर पर लगभग 4 लाख केंद्रों में इसके प्रसारण की अभूतपूर्व व्यवस्था की जा रही है। हर विधानसभा में लगभग 100 से अधिक स्थानों पर इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक एवं चुने गए जन-प्रतिनिधि तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम के संयोजन की व्यवस्था में शामिल होंगे।

इसके अलावा सिविल सोसायटी, देश भर के विभिन्न सामजिक संगठन एवं अन्य संस्थाएं भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए आगे आ रही हैं। यही नहीं, विश्व भर में प्रवासी भारतीय भी इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। देश के विभिन्न स्थानों पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।

3 अक्टूबर 2014 से हुई थी शुरूआत

‘मन की बात’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों एवं चुने हुए जन-प्रतिनिधियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। प्रदेश पदाधिकारियों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी गई है। सभी सांसद, विधायक एवं जन-प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। आकाशवाणी द्वारा प्रसारित किए जाने वाले इस प्रोग्राम में पीएम मोदी जनता से सीधा बात करते हैं। बता दें कि पीएम मोदी के ‘मन की बात’ की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 से हुई थी। इसे 52 भारतीय भाषाओं और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। 27 जनवरी, 2015 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

23 करोड़ लोगों ने नियमित रूप सुना और देखा 

गौरतलब हो कि हाल ही में आईआईएम रोहतक द्वारा मन की बात पर एक विस्तृत सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें यह पाया गया कि देश के लगभग 96 प्रतिशत लोग मन की बात कार्यक्रम से परिचित हैं। इस कार्यक्रम को अब तक 100 करोड़ से ज्यादा लोग सुन चुके हैं। मन की बात कार्यक्रम को लगभग 23 करोड़ लोगों ने नियमित रूप से देखा या सुना है।

इसी सर्वे के अनुसार- मन की बात नागरिकों के व्यवहार, विचार एवं मनोस्थिति को सकारात्मक रूप से प्रभावित करती है। लगभग 60 प्रतिशत लोगों ने राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने में रूचि दिखाई है। लगभग 55 प्रतिशत लोग राष्ट्र के एक जिम्मेदार नागरिक बनने की पुष्टि करते हैं। लगभग 73 प्रतिशत लोग देश की प्रगति के बारे में आशावादी महसूस करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)