Haryana, सोनीपतः सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर जैसलमेर सिंह के नेतृत्व में जिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए अवैध कीटनाशक व बीज बिक्री केंद्र का भंडाफोड़ किया। जांच टीम में गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक राकेश कुमार व उपमंडल कृषि अधिकारी संदीप वर्मा शामिल थे।
चार साल पहले खत्म हो चुका है लाइसेंस
उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर गांव तुर्कपुर में यह कार्रवाई की। संयुक्त टीम ने गांव में एक घर के बाहर बनी दुकान का निरीक्षण किया, जहां राज सिंह मौजूद मिला। टीम ने अपना परिचय दिया और मामले की जानकारी दी। राज सिंह ने बताया कि दुकान उसका बेटा रविंद्र चलाता है, जो उस समय बाहर गया हुआ था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकान का बीज लाइसेंस 16 अगस्त 2020 को समाप्त हो चुका था और उसका नवीनीकरण नहीं हुआ था।
छापेमारी में मिली कई कमियां
हालांकि कीटनाशकों के लाइसेंस की वैधता सही पाई गई। दुकान पर कई अनियमितताएं पाई गईं, जिनमें साइन बोर्ड व स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला। रसीद बुक व रिकॉर्ड संधारित नहीं था। स्टॉक डिस्प्ले बोर्ड का अभाव था। दवाइयों व बीजों का अनुचित भंडारण, एक्सपायर हो चुकी दवाइयां व नॉट फॉर सेल टैग लगी सामग्री अलग से नहीं रखी गई थी। इन कमियों के आधार पर दुकान मालिक को नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Madhya Pradesh : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा का आज दूसरा दिन, 17 किमी चलकर पहुंची छतरपुर
कृषि विभाग को नोटिस पर कार्रवाई कर विभागीय स्तर पर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। लाइसेंस और भंडारण नियमों की अनदेखी से किसानों की सुरक्षा और कृषि उत्पादों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)