Katra: कटरा ताराकोट मार्ग से सांझीशत तक रोपवे परियोजना के विरोध में श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर कार्यरत लोगों तथा अन्य वर्ग के दुकानदारों व व्यापारियों ने रोपवे परियोजना के विरोध में प्रदर्शन किया तथा श्राइन बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पुराना दारुड़ व चरण पादुका के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी तथा कटरा के मुख्य बाजार से जुलूस की शक्ल में मुख्य बस स्टैंड स्थित बाबा श्रीधर चौक पर सड़क के बीचोंबीच बैठकर शांतिपूर्वक विरोध जताया।
Katra: लोगों ने कहा- रोपवे लगाना आस्था के खिलाफ
इसके बाद लोग श्राइन बोर्ड कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठ गए तथा शांतिपूर्वक विरोध जताया। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि आज वे शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं तथा वे किसी भी कीमत पर ताराकोट मार्ग पर रोपवे नहीं लगने देंगे। विरोध कर रहे लोगों ने यह भी कहा कि रोपवे लगाना हिंदू आस्था के साथ छेड़छाड़ होगी, क्योंकि पुराने पारंपरिक मार्ग पर बाणगंगा, चरण पादुका मंदिर व अर्धकुंवारी को किनारे छोड़ दिया जाएगा। श्राइन बोर्ड द्वारा प्रकाशित माता वैष्णो देवी की भक्ति पुस्तकों में भी पुराने पारंपरिक मार्ग का उल्लेख किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-UP: खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने जाम की सड़क, काटा हंगामा
परियोजना न रोकने पर दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर रोपवे परियोजना को तुरंत नहीं रोका गया तो वे कल से उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं। लोगों ने कहा कि हम अपना नुकसान सह लेंगे लेकिन हिंदुओं की आस्था से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि रोपवे लगाने के लिए उन्हें अपनी लाशों के ऊपर से गुजरना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रभात सिंह मंगाली, सोहन सिंह ठाकुर, ओंकार सिंह, डॉ. कर्ण सिंह, विक्रम सिंह, साहिल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)