Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने जाम की सड़क,...

UP: खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों ने जाम की सड़क, काटा हंगामा

UP, हमीरपुर: शुक्रवार को पूरे जिले में किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। लगातार कुछ जगहों पर किसानों के आक्रोश की खबरें आ रही हैं, लेकिन इन सबके बावजूद किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। ऐसा ही एक मामला मुस्करा कस्बे में देखने को मिला जहां आज सुबह से ही खाद संकट से परेशान क्षेत्र के किसानों ने सड़क जाम कर दिया। किसानों का आरोप है कि बुवाई का समय बीतता जा रहा है लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। हालांकि प्रशासन ने समितियों में सीमित मात्रा में खाद उपलब्ध करा दी है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है। इससे परेशान किसानों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है।

किसानों को समझाने में जुटा प्रशासन

किसानों को समय पर खाद न मिलने और खेत की बुवाई का काम प्रभावित होने से हो रहे हंगामे और जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और किसानों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण भी शुरू कर दिया गया है, लेकिन मौजूद किसानों का कहना है कि उन्हें सिर्फ दो बोरी खाद दी जा रही है जबकि जरूरत इससे ज्यादा है। जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, वह सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहेंगे। इसी तरह ग्राम बिगहना में भी खाद वितरण के लिए मारामारी मची हुई है और महिला-पुरुषों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

खाद लेने के लिए गोदाम के दरवाजे पर बैठी महिलाएं

गोदाम के दरवाजे पर खड़ी महिलाओं ने नाराजगी जताते हुए खाद निकालने में बाधा बन गई। जिस पर समिति में तैनात कर्मियों को महिला पुलिस की मदद लेनी पड़ी। साथ ही कानूनगो और लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर खाद का वितरण कराया। शुक्रवार को बिवांर क्षेत्र के भुजपुर रूरीपारा समिति में पांच सौ बोरी डीएपी खाद आई तो खाद लेने के लिए समिति में करीब सौ किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। खाताधारक किसानों के कर्मियों ने कागजात तैयार कर गोदाम खोलकर खाद वितरण का कार्य शुरू कर दिया है। तभी महिलाएं खाद की मांग को लेकर दरवाजे पर खड़ी हो गई। खाद गोदाम से बाहर न निकल पाने के कारण कर्मी परेशान हो गए।

यह भी पढ़ेंः-Sambhal Jama Masjid controversy: मायावती ने की ये मांग, क्या है पूरा मामला

जब महिलाएं गोदाम के दरवाजे से नहीं हटी तो कर्मियों को महिला पुलिस बुलानी पड़ी। महिला पुलिस के समझाने पर वे गोदाम के दरवाजे से हटकर जमीन पर बैठ गईं और खाद का इंतजार करने लगीं। लेकिन खाद खत्म हो जाने पर वे निराश होकर लौट गईं। मौदहा एसडीएम के आदेश पर कानूनगो विमलेश कुमार और लेखपाल अनिल कुमार यादव खाद बांटने के लिए समिति पर मौजूद थे। खाद खत्म होने के बाद कानूनगो और लेखपाल दोनों उसे बांटने के लिए इमिलिया गांव की समिति पर चले गए। समिति के प्रभारी सचिव रामफल यादव ने बताया कि चेक जारी कर दिया गया है और जब खाद का दूसरा ट्रक आएगा तो सबसे पहले महिला खाताधारकों को दिया जाएगा। शनिवार को बिवांर क्षेत्र के किसानों को 600 बोरी खाद बांटी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें