Featured खाना-खजाना

बाजार से मंगाने के बजाय घर पर ही बनायें टेस्टी चाॅकलेट केक

cake

नई दिल्लीः मीठा खाने से मन प्रसन्न हो जाता है और यह लगभग हर किसी को पसंद होता है। अधिकतर लोग मीठी चीजों को बाजार से मंगाते हैं। लेकिन इस बार आप घर पर ही मीठे में चाॅकलेट केक बनायें। आइए जानते है चाॅकलेट केक बनाने की रेसिपी।

चॉकलेट केक बनाने के लिए सामग्री
मैदा एक कप
कोको पाउडर आधा कप
मक्खन एक कप
चाकलेट आधा कप
बेकिंग पाउडर एक चम्मच
चीनी आधा कटोरी
वनीला एसेंस एक चम्मच
दूध एक कप

यह भी पढ़ें-  17 फरवरी तक रिमांड पर रहेंगी आंग सान सू की, सेना...

चॉकलेट केक बनाने की रेसिपी
चॉकलेट केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें पिघली हुई चॉकलेट, पिघली हुआ मक्खन और बारीक पीसी हुई चीनी डालकर चलायें। अब दूध को थोड़ा-थोड़ा डालकर फेंटते रहे। अब इसमें वनीला एसेंस भी डालकर चलायें। इस मिक्स को गुटके न रहने तक तक अच्छी तरह से फेंटे। अब केक बनाने के बर्तन में मक्खन को चारों तरफ लगायें और इस पर मैदे को भी थोड़ा छिड़क लें। अब इसमें केक के मिक्स को डालकर ओवन में लगभग 30 मिनट तक अच्छी तरह से पकायें। जब केक पक जाएं तो फिर इसें ठंडा होने के लिए रख दें इससे यह सेट भी हो जाएगा। अब केक को चाॅकलेट से गार्निंश कर सभी को खाने के लिए परोसें।