प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

भगवान भास्कर ने खोली आंखे पर गलन से नहीं मिली राहत, बारिश के बन रहे आसार

A milk vendor carrying milk containers travels on a cold winter morning

लखनऊः अरब सागर से नम हवाएं बराबर आ रही हैं। इसके साथ ही हिमालय के पास सशक्त पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है और उत्तरी पूर्वी हवाएं चल रही हैं। जिससे कानपुर सहित आस पास के जिलों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। नम हवाओं के चलने से खिली धूप होने के बावजूद गलन बरकरार है। हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है और सुबह शाम ही गलन का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों बाद हल्की से मध्यम बारिश के भी आसार बने हुए हैं।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि बीते कई दिनों से तेज धूप निकल रही है जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है। लेकिन हिमालय के पास आ रहे सशक्त पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आ रही उत्तर पूर्वी नम हवाओं के कारण बुधवार से फिर मौसम बदलने लगा। सुबह कोहरे और धुंध की चादर छाई रही और लोग गलन महसूस करते रहे। इसके बाद दोपहर तक आसमान से बादल छटने लगे और तेज धूप से लोगों को सर्दी से राहत मिल सकी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अब आसमान पर बादल छाएंगे और गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी या बारिश भी हो सकती है। इससे फिर कोल्ड डे शुरू होने के आसार बन रहे हैं और कड़ाके की सर्दी से ठिठुरन में भी इजाफा होगा।

यह भी पढ़ेः UP Elections: सपा ने घोषित की 12 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

यह रहा तापमान
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 19.2 और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो दोनों सामान्य से नीचे रहा। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 97 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 66 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तरी पूर्वी हैं जिनकी रफ्तार 4.0 किमी प्रति घंटा रही। इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण 4 से 5 फरवरी को हल्की वर्षा होने की संभावना है तथा रात्रि एवं प्रातः काल के समय मध्यम से घना कोहरा एवं ठण्डध् शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)