Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीशराब ठेका घोटाले में भाजपा ने की केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ...

शराब ठेका घोटाले में भाजपा ने की केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शराब ठेकेदारों से कमीशन लेने का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गुरुवार को एक साझा प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया कि दिल्ली में हुए शराब घोटाले में मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया संलिप्त हैं। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। बिधूड़ी ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए दिल्ली के भाजपा विधायकों ने सीबीआई निदेशक को एक पत्र लिखा है।

बिधूड़ी ने कहा कि नई शराब पॉलिसी पर विधानसभा के भीतर और बाहर जब भी केजरीवाल सरकार से सवाल पूछे गए तो उन्होंने जवाब नहीं दिया। नई शराब पॉलिसी पहले दिन से ही शक के घेरे में आ गई थी। विधानसभा में हमने पूछा कि शराब के ठेकों की संख्या 639 से बढ़ाकर 849 कैसे की जा रही है? शराब परोसने का समय रात 11 बजे से 03 बजे तक कैसे किया जा रहा है? शराब ठेकेदारों का कमीशन 02 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कैसे किया जा रहा है और रिहायशी और नॉन कन्फर्मिंग इलाकों में 300 से ज्यादा ठेके खोलकर मास्टर प्लान का उल्लंघन कैसे किया जा रहा है?

बिधूड़ी ने कहा कि इसके जवाब में दिल्ली सरकार ने दावा किया कि यह वर्ल्ड क्लास एक्साइज पॉलिसी है और इससे दिल्ली सरकार की आमदनी 6 हजार करोड़ रुपये से 10 हजार करोड़ पहुंच जाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि अब सरकार को यह नीति वापस क्यों लेनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन से साफ हो गया है कि ठेकेदारों के बढ़ाए गए कमीशन में से आधा यानी 6 फीसदी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जेब में गया है। यह भेद खुलने के बाद अब इस मामले को भी सीबीआई जांच में शामिल करना आवश्यक है।

प्रेसवार्ता के दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब पद ग्रहण किया था तो जनता से कहा था कि आप स्टिंग ऑपरेशन करके दीजिए, हम बेईमान लोगों के खिलाफ इस स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर कार्रवाई करेंगे। आज अरविंद केजरीवाल खुद स्टिंग ऑपरेशन के बाद मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि स्टिंग ऑपरेशन में सारी बातें साफ हैं कि किस तरह शराब पॉलिसी में ठेकेदारों का कमीशन बढ़ाया गया और किस तरह आप नेताओं को उसका लाभ पहुंचाया गया। त्रिवेदी ने कहा कि शराब पॉलिसी की अनियमितताओं के बारे में जब भी अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे जाते हैं तो वह पूरे मामले को भटकाने की कोशिश करते हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें