देश Featured दिल्ली

ED Raid: आमिर खान के करीबी के घर ईडी का छापा, इतने करोड़ का कैश हुआ बरामद

Odisha official throws bag full of cash during a vigilance raid; 27 plots, Rs 38 lakh seized.
ED

कोलकाताः प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने कोलकाता में हाल में गिरफ्तार किए गए व्यवसायी आमिर खान के एक और करीबी के घर पर छापेमारी की है। इस दौरान ईडी ने बड़ी मात्रा में नगदी बरामद की है। उल्टाडांगा में स्थित आमिर खान के करीबी के घर बुधवार देर शाम ED के अधिकारी पहुंचे थे। यहां अलमारी और अन्य जगहों से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई। गुरुवार तड़के तक रुपये गिनने का काम जारी था। उस कारोबारी का नाम रमेश अग्रवाल है। लंबे समय तक उसे बैठाकर पूछताछ भी की गई है। घर से एक लैपटॉप और कई अन्य चीजें मिली हैं जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें..Himachal Election: ‘आप’ ने जारी की 54 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, CM के खिलाफ इस दिग्गज को उतारा

गुरुवार सुबह 5:00 बजे के करीब ED के अधिकारी कार्रवाई समाप्त कर वापस लौटे हैं। दो ट्रॉली बैग में भरकर रुपये और अन्य सामानों को ले जाया गया है। परिवार के एक सदस्य रूमेन अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। घर में इतने रुपये कहां से आए और क्यों रखे गए थे इस बारे में घर वालों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। पता चला है कि ऑनलाइन ठगी और गेमिंग के मामले में ये लोग भी शामिल रहे हैं। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को ईडी अधिकारियों ने न केवल उल्टाडांगा बल्कि जादवपुर, पार्क स्ट्रीट सहित कई अन्य इलाकों में छापेमारी की थी। आमिर खान के घर गत 10 सितम्बर को ईडी अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया था जहां से 17 करोड़ रुपये नगदी बरामद हुए थे। बाद में कोलकाता पुलिस ने उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जेल में है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)