खेल

आईपीएल में बढ़ सकती कोहली की चिंता, पिडक्कल के बाद अब ये खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

Navdeep Saini of Royal Challengers Bangalore celebrates the wicket of Shubman Gill of Kolkata Knight Riders

चेन्नईः रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। बेंगलुरु ने बताया कि सैम्स के तीन अप्रैल को यहां पहुंचने पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन बुधवार को हुई दूसरे दौर की टेस्टिंग में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बेंगलुरु टीम ने कहा, "सैम्स फिलहाल लक्ष्ण रहित हैं और आईसोलेशन में रह रहे हैं। बेंगलुरु की मेडिकल टीम उनके संपर्क में है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रोटोकॉल के तहत उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है।" बेंगलुरु का आईपीएल के इस सीजन में पहला मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस के साथ होना है।

बता दें कि डैनियल सैम्स को आरसीबी ने आईपीएल-14 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) से ट्रेड किया था। सैम्स ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर हैं। पिछले आईपीएल में सैम्स ने 3 मैच खेले थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।

यह भी पढ़ेंः-हैप्पी बर्थडेः सुपरहिट गाने ‘मस्त बहारों का मैं आशिक’ से जितेंद्र को मिला ‘जंपिंग जैक’ का खिताब

डैनियल सैम्स से पहले आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल भी 22 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। वह अपने घर में क्वारनटीन में हैं। आरसीबी से जारी बयान के मुताबिक, ‘देवदत्त पडिक्कल 22 मार्च 2021 को कोविड-19 के जांच में पॉजिटिव मिले थे। उसके बाद से वह बेंगलुरु स्थित अपने घर में क्वारनटीन हैं। आईपीएल प्रोटोकॉल के अनुसार आरटी-पीसीआर परीक्षण में निगेटिव होने पर वह आरसीबी के बायो-बबल में शामिल होंगे।’