प्रदेश दिल्ली क्राइम

आभूषण शोरूम से लाखों के आभूषण लूटने वाला आरोपित गिरफ्तार

arrest_265-min

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी जिले के पीतमपुरा स्थित आभूषण शोरुम से लाखों के आभूषण लूटने वाले आरोपित को स्पेशल स्टाफ ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। नकाबपोश आरोपित ने बीती 13 अगस्त को खिलौना वाले पिस्तौल के बल पर वारदात को अंजाम दिया था। लूटेरे की पहचान शालीमार बाग निवासी रिंकू जिंदल (36) के रूप में हुई है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने लूटे गए आभूषण को गिरवी रखकर 2,60,000 रुपए का ऋण लिया था, जिसमें से 1,50,000 रुपए वह ऑनलाइन जुआ में हार गया, बाकी बचे हुए रुपए 90,000 पुलिस ने जब्त कर ली है। साथ ही लूटे गए रुपए से आरोपित ने खरीदारी भी की थी।

पुलिस ने आरोपित के उसके बच्चों के स्कूल से मिले बैग के आधार पर पहचानकर दबोचा है। रिंकू बैंक लूटपाट के मामले में भी शामिल रहा है। डीसीपी उषा रंगनानी ने शुक्रवार को बताया कि पीतमपुरा के कोहाट एंक्लेव में आभूषण शोरुम के मालिक अनुराग गर्ग ने बीती 13 अगस्त को लूटपाट होने की जानकारी पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को अनुराग ने बताया कि वह अपने कर्मचारी छोटे लाल के साथ दुकान में मौजूद थे, तभी दोपहर करीब एक बजे नकाबपोश शख्स उनकी दुकान में दाखिल हुआ और पिस्तौल के बल पर लाखों रुपए के आभूषण लूट कर पैदल ही फरार हो गया। शिकायत पर सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई।

इस बीच जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम को सीसीटीवी फुटेज से आरोपित का सुराग मिला। पुलिस एक बैग पर pcmunifam.com लिखा हुआ मिला। जब उसे बैग बनाने वाले के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि कंपनी शालीमार बाग और नंगली के दो निजी स्कूलों में आपूर्ति करती है। आगे की जांच में पता चला कि आरोपित के बच्चे शालीमार बाग स्थित उसी स्कूल में पढ़ते हैं, जिस स्कूल का बैग थे।

वहीं अन्य माध्यमों से पता चलाक कि रिंकू जिंदल इन दिनों काम धंधा नहीं कर रहा है। पर आए दिन जुआ में मोटी रकम लगा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि साल 2019 में पश्चिम विहार में बैंक लूटपाट में शामिल था। उस वक्त कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया था और बाद में आदलत ने उसे सजा सुनाई थी। इन दिनों बेरोजगार था।

इस कारण उसने खिलौने वाले पिस्तौल के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था और लूटे गए आभूषण को गिरवी रखकर ऋण भी लिया था और उन्हीं पैसों से आजकल ऑनलाइन जुआ खेल रहा था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…