Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमJeetan Sahni murder case: मुकेश सहनी के पिता का हत्यारा गिरफ्तार, सामने...

Jeetan Sahni murder case: मुकेश सहनी के पिता का हत्यारा गिरफ्तार, सामने आई हत्या की बड़ी वजह

Jeetan Sahni murder case, पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को हत्या के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही पुलिस का दावा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर यह हत्या की गई है।

Jeetan Sahni murder case: हत्या की वजह आई सामने

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पैसों के लेन-देन के विवाद में जीतन सहनी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाने के मुख्य आरोपी काजिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी के निर्देशन में गठित एसआईटी, कुशल अधिकारियों के नेतृत्व में गठित विशेष सुरक्षा दल (STF), वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल टीम और जिला पुलिस दरभंगा के संयुक्त प्रयास से घटना का उद्भेदन संभव हो सका।

पुलिस ने बताया कि आरोपी काजिम ने मृतक सहनी से ब्याज पर कर्ज लिया था। पैसे नहीं चुका पाने के कारण वह गिरवी रखी गई जमीन को भी छुड़ाने में असमर्थ था। काजिम अंसारी ने मृतक से तीन किस्तों में डेढ़ लाख का कर्ज लिया था। इस कर्ज पर वह हर महीने 4 प्रतिशत ब्याज दे रहा था। वह कर्ज की रकम चुकाने में असमर्थ था। बताया गया कि घटना वाली रात करीब डेढ़ बजे काजिम और उसके साथी पीछे के दरवाजे से घर में घुसे। दरवाजे में अंदर से ताला नहीं लगा था।

ये भी पढ़ेंः-Mukesh Sahani Father Murder : बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या, इस हाल में मिला शव

Jeetan Sahni murder case: चाकू से गोदकर की हत्या

अंदर घुसने के बाद आरोपियों ने मृतक को जगाया और धमकाते हुए उसकी जमीन और कर्ज के कागजात मांगे। लेकिन, मृतक ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस पर काजिम गुस्से में आ गया और चाकू से मृतक पर वार करना शुरू कर दिया। बाकी लोगों ने मृतक के हाथ-पैर पकड़ लिए। हत्या करने के बाद आरोपियों ने कागजात वाली अलमारी की चाबी ढूंढने की कोशिश की ताकि वे अपने कागजात वापस ले सकें, लेकिन चाबी नहीं मिली।

इस पर आरोपियों ने अलमारी को बंद अवस्था में ही पानी में फेंकने का फैसला किया ताकि सारे कागजात गलकर नष्ट हो जाएं। सभी लोगों ने मिलकर लकड़ी की अलमारी को घर के पीछे स्थित छोटे से तालाब में फेंक दिया और वहां से भाग गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि काजिम अंसारी द्वारा बताए गए साथियों के नामों की जांच की जा रही है।

सोमवार को हुई थी मुकेश सहनी के पिता की हत्या

बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से हत्या (Jeetan Sahni murder case) कर दी थी। मंगलवार की सुबह उनका शव दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित उनके आवास से बरामद किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें