बिहार Featured

पूर्णिया सीट पर जेडीयू-बीजेपी का दबदबा, पप्पू यादव ने भी की है जीत दर्ज

Purnia Lok Sabha Sea
Purnia Lok Sabha Seat: इस समय पूर्णिया बिहार की सबसे हॉट सीट बनी हुई है और सबसे ज्यादा चर्चा में है। इस सीट पर पिछले दो दशकों से बीजेपी और जेडीयू का दबदबा रहा है। पूर्णिया सीट की पहचान पहले केंद्रीय सीट के तौर पर होती थी और 1977 से पहले इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा था। लेकिन, आज स्थिति बदल गई है और कांग्रेस ने इस सीट के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन यह सीट राजद के कोटे में चली गयी।

कब किसका रहा दबदबा

बनमनखी, कसबा, धमदाहा, पूर्णिया, कोढ़ा और रूपौली विधानसभा वाली इस सीट पर 2004 से जेडीयू और बीजेपी का कब्जा रहा है। इससे पहले 1999 में यहां से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने निर्दलीय जीत हासिल की थी। बीजेपी यहां पहली बार 1998 में जीती थी। 2004 के चुनाव में बीजेपी यहां दूसरी बार जीती और उदय सिंह सांसद चुने गए। 2009 का चुनाव भी उन्होंने जीता। मतदाताओं ने पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को भी यहां से तीन बार जीतने का आशीर्वाद दिया। 2014 और 2019 में जेडीयू के संतोष कुशवाहा विजयी रहे थे। इस बार भी वह जेडीयू के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं। यादव फिर पूर्णिया लौट आये हैं और उनकी इच्छा यहां से चुनाव लड़ने की है। इसके लिए उन्होंने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय भी कर दिया। इस बीच, महागठबंधन में शामिल राजद ने यहां से बीमा भारती को सिंबल सौंप दिया। हालांकि, पप्पू यादव किसी भी हालत में पूर्णिया नहीं छोड़ने की बात कर रहे हैं। यह भी पढ़ें-बिहार में महागठबंधन में सीटों का बंटवारा, जानिए किसे मिली कितनी सीटें?

मक्का और मखाना के लिए प्रसिद्ध है पूर्णिया

पप्पू यादव का दावा है कि पिछले एक साल से वह पूर्णिया के हर घर तक पहुंचे हैं और लोगों ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है। पूर्णिया सीट एनडीए से जेडीयू के खाते में गयी है। मक्का और मखाना की खेती के लिए प्रसिद्ध यह क्षेत्र बंगाल तक फैला हुआ है, जिसके कारण यहां की संस्कृति मिश्रित है। पूर्णिया लोकसभा सीट सीमांचल के अंतर्गत आती है। पूर्णिया जिले की सीमा नेपाल और पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़ी हुई है। इस सीट पर मुस्लिम-यादव समीकरण काफी मायने रखता है। हालांकि, ये सीट हॉट सीट बनी हुई है। अगर पप्पू यादव अपनी जिद पर अड़े रहे तो मुकाबला दिलचस्प होगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)