जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व स्मृति ईरानी, कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

Rajnath Singh,Smriti Irani.
राजनाथ
Rajnath Singh,Smriti Irani.

श्रीनगरः केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। जहां दोनों मंत्री जम्मू और श्रीनगर शहरों में कारगिल विजय दिवस के स्मरणोत्सव समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के लिए शनिवार को दिन भर मंच तैयार करने, टेंट लगाने का काम जारी रहा। यहां 10 हजार लोगों को बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। अगर आज तेज बारिश होती है तो वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर गुलशन ग्राउंड के सभागार में कार्यक्रम करवाया जाएगा। इसके अलावा स्मृति ईरानी सोमवार को श्रीनगर के लाल चौक स्थित घंटाघर में भाजपा की तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।

ये भी पढ़ें..चेकिंग के दौरान डीएसपी की गाड़ी को कार ने मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे

भाजपा सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को कारगिल पहुंचने वाली तिरंगा बाइक रैली में करीब 700 बाइक सवारों के शामिल होने की संभावना है। भारत की आजादी के 75 साल और 26 जुलाई को पड़ने वाले कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं के भी मौजूद रहने की उम्मीद है। इस बीच, राजनाथ सिंह रविवार को जम्मू पहुंचेंगे और उनके साथ आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसाबले भी होंगे। रक्षा मंत्री जम्मू शहर के गांधी नगर इलाके के गुलशन मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे।

चुनाव की तैयारियों का भी लेंगे जायजा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे। हालांकि राजनाथ सिंह दोपहर बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं, दत्तात्रेय होसबाले कुछ दिन जम्मू में ही रहकर संघ की गतिविधियों की समीक्षा करने के अलावा भाजपा व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से बैठकें करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)