जम्मू कश्मीर

Jammu and Kashmir: रामबन में 1,000 फीट गहरी खाई में गिरी SUV कार, 6 की मौत

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक एसयूवी के 1,000 फीट गहरी खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इस भीषण हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा दुख जताया है। सोमवार को इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि, यह घटना तब हुई जब रविवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के रामसू खंड में शादी की पार्टी ले जा रहे एसयूवी के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद कार गहरी खाई में जा गिरी।

ये भी पढ़ें..African Swine flu: केरल के वायनाड में स्वाइन फ्लू से दहशत, मारे गए 190 सूअर

हादसा इतना जबरदस्त था कि एसयूवी में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि SKIMS श्रीनगर में इलाज के लिए भर्ती एक घायल महिला ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा, "इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।" पुलिस ने बताया कि कार रामसू के सब-डिवीजन नील से शगन जा रही थी, तभी सड़क से फिसलकर 1000 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

रामबन

फिलहाल घायलों को दक्षिण कश्मीर के जीएमसी अनंतनाग रेफर किया गया है। इस हादसे पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया हुए ट्वीट कर कहा- रामबन में हुए भीषण सड़क हादसे से अत्यंत व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)