जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीरः उपद्रवियों ने मंदिर में की तोड़फोड़, महबूबा मुफ्ती ने की निंदा

temple-in-jammu

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित श्रीमाता भार्गशिखा मंदिर पर शनिवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने देवी की प्रतीक शिला और मूर्तियों को खंडित कर दिया। यही नहीं उपद्रवियों ने मंदिर में आग लगाने की भी कोशिश की। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त मंदिर के पुजारी वहां मौजूद नहीं थे। यह मंदिर लगभग 100 साल पुराना मंदिर है। घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन ने मंदिर का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही साथ मामले के जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जानकारी जुटाई गई है। बता दें कि वर्ष 2017 में भी इस मंदिर पर हमला हुआ था। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस घटना की निंदा की है।

ये भी पढ़ें..क्रूज ड्रग्स पार्टी: शाहरुख के बेटे ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा, अंडरवियर और लेडिज पर्स के हैंडल में छिपा रखी थी ड्रग्स

अनंतनाग के उपायुक्त डॉ.पीयूष सिंगला ने की पुष्टि

बता दें कि श्रीमाता भार्गशिखा मंदिर अनंतनाग से पहलगाम के रास्ते में स्थित सूर्य मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर स्थित है। पौराणिक काल का यह मंदिर एक टैकिंग रूट पर है। त्योहारों पर यह मंदिर सजा हुआ दिखता था लेकिन कुछ लोगों को इसकी रौनक पसंद नहीं आई। शनिवार को कुछ लोग मंदिर में घुस गए और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। अनंतनाग के उपायुक्त डॉ. पीयूष सिंगला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को हमें मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपने दलबल समेत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

महबूबा मुफ्ती ने की मंदिर पर हमले की निंदा

मंदिर पर हमले की जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, मट्टन में माता मंदिर में दुर्भावनापूर्ण क्षति और तोड़फोड़ की खबरों से आहत और व्यथित हूं। अपने पंडित भाइयों को आश्वस्त करना समय की मांग है। एसएसपी अनंतनाग और डीसी अनंतनाग से अनुरोध है कि मामले को तुरंत देखें।’बता दें कि वर्ष 2017 में भी इस मंदिर पर हमला हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)