Featured जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीरः बारामूला में मुठभेड़, लश्कर का एक आतंकी ढेर, दो जवान घायल

Encounter-in-Jammu-and-Kashmir

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के बिनेर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया है। जबकि दो जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। तलाशी जारी है।" मिला जानकारी के मुताबिक पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

ये भी पढ़ें..CWG 2022: क्रिकेट के मैदान आज फिर होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। वहां छिपे आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, तब जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया। जिसकी पहचान इरशाद अहमद के रुप में हुई, जो बारामूला के पट्टन का रहने वाला था। मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। वहीं शुरूआती गोलीबारी में, दो सैनिक और एक पुलिस कर्मी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम का इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भी मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सेना का एक जवान जख्मी हो गया था। कुलगाम मुठभेड़ के दौरान आतंकी किसी तरह से भागने में सफल रहे थे। सुरक्षाबलों को जिले के बारईहार्ड काठपुरा इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं। कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया कर दिया गया है। अधिकतर ऑपरेशन विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)