प्रदेश Featured महाराष्ट्र राजस्थान

Jaipur Mumbai Express Firing: इस बात से परेशान था आरोपी कांस्टेबल! होगी उच्चस्तरीय जांच 

Jaipur Mumbai Express Firing: The accused constable was worried about this! There will be a high level inquiry
jaipur-mumbai-express-firing-case-rpf-constable मुंबई: जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (Jaipur Mumbai Express) में आरपीएफ कांस्टेबल द्वारा की गई फायरिंग में चार लोगों की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है। पश्चिम रेलवे के आरपीएफ कमिश्नर प्रवीण सिन्हा ने घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा है कि इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, जांच के बाद ही गोलीबारी के सही कारणों का पता चल पाएगा। पश्चिम रेलवे के आरपीएफ कमिश्नर प्रवीण सिन्हा ने कहा कि सोमवार को जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन (Jaipur Mumbai Express) में महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के पास हुई फायरिंग की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी. इस घटना में एक सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम मीना समेत चार लोगों की मौत हो गई है। आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पश्चिम रेलवे के डीआरएम नीरज वर्मा ने बताया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी समेत तीन अन्य यात्रियों की मौत हो गई है। घटना की जांच जारी है। इस घटना में सभी मृतकों को रेलवे नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा।

सर्विस रिवॉल्वर से 12 राउंड फायरिंग

दरअसल, सोमवार तड़के पालघर रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (Jaipur Mumbai Express) में आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह ने चलती ट्रेन में फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से तीन जगहों पर कुल 12 राउंड फायरिंग की। इनमें से दो लोगों की मौत ट्रेन के बी-5 कोच में, एक की पेंट्री कार में और एक की मौत एस-6 कोच में हुई। चेतन सिंह की मॉडिफाइड रिवॉल्वर में कुल 20 राउंड थे। सिपाही ने पहले आरपीएफ के एएसआई को गोली मारी और फिर 3 यात्रियों पर गोली चला दी। फायरिंग के बाद सिपाही ने ट्रेन के अन्य यात्रियों को धमकी दी। सुबह 5.23 बजे जब ट्रेन मीरा और दहिसर स्टेशन के बीच पहुंची तो आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह ने चेन खींच दी। जब ट्रेन धीमी हुई तो वह कूदकर भागने लगा, लेकिन भाईंदर रेलवे पुलिस के दो पुलिसकर्मियों ने रिवॉल्वर के साथ चेतन सिंह को बड़ी सावधानी से पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने चारों शवों को ट्रेन से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शताब्दी अस्पताल भेज दिया। ये भी पढ़ें..चलती ट्रेन में फायरिंग, पुलिसकर्मी समेत 4 की मौत, RPF कांस्टेबल गिरफ्तार

चेतन ने की थी लिखित शिकायत

पश्चिम रेलवे पुलिस कमिश्नर प्रवीण सिन्हा ने बताया कि मुंबई सेंट्रल आरपीएफ में तैनात कांस्टेबल चेतन हाथरस का रहने वाला है। पहले उसकी पोस्टिंग गुजरात में थी। हाल ही में उसका ट्रांसफर मुंबई हो गया था। फायरिंग में शहीद हुए एएसआई टीकाराम दादर आरपीएफ में तैनात थे। वह राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले थे। तबादले के बाद चेतन सिंह ने विभाग में उत्पीड़न की लिखित शिकायत की थी। स्थानांतरण के बाद से उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। फिलहाल इस मामले की गहन जांच चल रही है। आज पुलिस की कागजी कार्रवाई अभी तक पूरी नहीं हो पाई है, इसलिए चेतन सिंह के आज कोर्ट में पेश होने की संभावना नहीं है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)