प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

IRCTC पर्यटकों को कराएगा लद्दाख की सैर, जल्दी करें बुकिंग

ladakh-flight

लखनऊ: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लखनऊ और कानपुर के पर्यटकों को लद्दाख की सैर कराएगा। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, लखनऊ और कानपुर के पर्यटकों को लद्दाख की सैर के लिये हवाई टूर पैकेज लांच किया गया है। ये टूर 14 से 21 सितम्बर, 21 से 28 सितम्बर और 28 से 05 अक्टूबर तक सात रातों और आठ दिनों के लिए होगा। इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने-आने की व्यवस्था तेजस एक्सप्रेस और फ्लाइट से की गई है।

ये भी पढ़ें..Karnataka Rains: भारी बारिश में फंसा अनअकेडमी के CEO का परिवार, ट्रैक्टर से निकाले गए सभी

पर्यटकों के खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की जाएगी। यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे,पेन्गॉन्ग झील के साथ सभी प्रमुख जगहों की सैर कराई जाएगी। एक व्यक्ति के ठहरने पर 49,500 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 44,500 रुपये और तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर 43,900 रुपये देने होंगे।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि पैकेज बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर शुरू हो गई है। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट या लखनऊ के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन से सम्पर्क किया जा सकता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…