Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIPL 2023: सूर्यकुमार की बल्लेबाजी को लेकर सहवाग ने कही बड़ी बात,...

IPL 2023: सूर्यकुमार की बल्लेबाजी को लेकर सहवाग ने कही बड़ी बात, बोले- परमानेंट इस नंबर पर उतारो

mumbai-indians-ipl-2023

लखनऊः राजधानी लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। प्‍लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण है। मुंबई जहां अंकतालिका में तीसरे स्‍थान तो वहीं लखनऊ चौथे पायदान पर है। पिछले दो मुकाबलों में आरसीबी और गुजरात को हराकर मुंबई जीत के रथ पर सवार है। ऐसे में उसकी नजर आज का मुकाबला जीतकर अपनी जगह पक्की करने पर होगी।

सूर्या के बैटिंग ऑर्डर को लेकर कहा-

मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सूर्यकुमार यादव की बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ी बात कही है। सहवाग ने सूर्यकुमार के लिए परमानेंट कौन से नंबर पर फिट रहेंगा। वीरेंद्र सहवाग ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे नंबर के स्थायी बल्लेबाज बन सकते हैं। सूर्य तेज और स्पिन गेंदबाजों दोनों के खिलाफ मजबूती से बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि यह सब टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि किस खिलाड़ी को किस नंबर पर उतारा जाता है। लेकिन, मेरा मानना ​​है कि उसे ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलने के लिए दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें..IPL 2023: लखनऊ-मुंबई मैच से पहले घटी बड़ी घटना, अर्जुन तेंदुलकर को आवारा कुत्ते ने काटा

वहीं, टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुभमन गिल की तारीफ की है। भज्जी ने कहा कि शुभमन गिल की सबसे बड़ी ताकत है कि उनके पास हर तरह के शॉट हैं। उन्हें पता है कि मैच में सिचुएशन के हिसाब से शॉट कैसे सिलेक्ट करना है। जब गिल पूरे जोश में होते हैं तो शुद्ध क्रिकेट शॉट खेलते हैं।

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), नेहल वढ़ेरा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, अरशद खान, क्रिस जॉर्डन, आकाश मधवाल, पीयूष चावला ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें