देश खेल Featured महाराष्ट्र टॉप न्यूज़

'वो मेरे कपड़े देख रहे थे...', भारतीय चेस खिलाड़ी Divya Deshmukh ने लगाया बड़ा आरोप

divya deshmukh
Divya Deshmukh: भारतीय चेस खिलाड़ी दिव्या देशमुख इन दिनों एक खास वजह से सुर्खियों में है, जिसकी चर्चा इस वक्त चारों तरफ हो रही है। दिव्या देशमुख ने बताया कि, हाल ही में उनको लिंगभेद का सामना करना पड़ा है। इसको लेकर दिव्या देशमुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने अपनी पूरी बात बताई है।

Divya Deshmukh ने लगाया बड़ा आरोप

आपको बता दें कि दिव्या देशमुख एक मशहूर चेस खिलाड़ी हैं। हाल ही में वो नीदरलैंड में टाटा स्टील मास्टर्स के आयोजन में शामिल हुई थीं इस दौरान उनको लिंगभेद का सामना करना पड़ा। उनका आरोप है कि, दर्शक उनके खेल से ज्यादा उनके कपड़ों और बालों पर गौर कर रहे थे। दिव्या देशमुख नागपुर की रहने वाली हैं और उनकी उम्र 18 साल है। दिव्या देशमुख ने पिछले साल एशियन विमेन चेस चैंपियनशिप जीता था। बीते दिनों उन्होंने नीदरलैंड के विज्क आन जी में आयोजित टाटा स्टील मास्टर्स में हिस्सा लिया था। इस दौरान वो 4.5 के स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहीं। इसके बाद अब इस प्रतियोगिता को लेकर उनकी प्रतिक्रिया सामने आई हैं और उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया है। सुकेश की ठगी में Jacqueline Fernandez भी थीं शामिल, उसके पैसों से उड़ाई मौज, मिटाए सबूत, ED का दावा

चेस में दर्शक महिलाओं के साथ भेदभाव करते: Divya Deshmukh

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिव्या देशमुख ने लिखा कि, 'मैं काफी दिनों से ये कहना चाह रही थी। लेकिन, मैं टूर्नामेंट के खत्म होने का इंतजार कर रही थी। मुझे बताया गया और खुद भी मुझे लगा कि, कैसे चेस में दर्शक महिलाओं के साथ भेदभाव करते हैं। इस टूर्नामेंट में मैंने खुद ये महसूस किया है। मैंने कई मैच खेले और कुछ खुद मुझे काफी अच्छे लगे और मुझे उन पर गर्व है। मुझे लोगों ने बताया कि, दर्शक मेरे गेम से ज्यादा बाकी दुनियाभर की चीजों पर ध्यान दे रहे थे, जैसे मेरे बाल, मेरे कपड़े, मेरा बोलने का लहजा और बाकी बेकार की चीजें।' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि, 'जहां एक तरफ पुरुष खिलाड़ी अपने खेल को लेकर स्पॉटलाइट में थे वहीं महिला खिलाड़ियों को उन चीजों को लेकर जज किया जा रहा था जिनका खेल से कुछ लेना-देना ही नहीं था।'
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Divya Deshmukh (@divyachess)

लिंगभेदी व्यवहार ज्यादा बड़ा सवाल

उन्होंने बताया कि, 'मेरे इंटरव्यू में जिस तरह से खेल को छोड़कर बाकी की चीजें डिस्कस की जाती हैं उन्हें लेकर मुझे निराशा हुई है। कुछ ही लोगों ने इस पर ध्यान दिया है और ये बहुत दुखद है। खेल के लिए महिला और पुरुष के पे स्केल पर थोड़ी बेहतरी देखने के लिए मिली है लेकिन लिंगभेदी व्यवहार ज्यादा बड़ा सवाल है।' अपनी पोस्ट के आखिर में उन्होंने बताया कि, उन्हें बीते सालों में अपने खेल के लिए कितनी नफरत मिली है लेकिन उनके लिए ये बिल्कुल मायने नहीं रखती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)