खेल Featured

Ind Vs Zim: 'गब्बर' के साथ हुई नाइंसाफी ! चोट से लौटे केएल राहुल को मिली टीम इंडिया की कमान, भड़के फैन्स

dhawan-rahul-1

मुंबईः18 अगस्त से भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली सीरीज़ के लिए टीम इंडिया जल्द ही रवाना होगी, लेकिन इससे पहले एक बड़ा बदलाव हुआ। सेलेक्टर्स ने गुरुवार की रात शिखर धवन से कप्तानी छीनकर हाल ही में फिट हुए केएल राहुल को सौंप दी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने 18 अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के लिए राहुल को खेलने की मंजूरी दे दी गई है। 30 वर्षीय राहुल कुछ समय के लिए मैदान से बाहर हो गए थे, जिसमें कोविड-19 का मामला भी शामिल है

ये भी पढ़ें..।दक्षिण कोरिया ने सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेई योंग को दी माफी, जानें पूरा मामला

बता दें कि इस दौरे के लिए शुरूआत में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था। लेकिन चोटों से फिट हुए राहुल को कप्तान बनाए जाने के बाद धवन को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने केएल राहुल का आकलन किया है और उन्हें जिम्बाब्वे में आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने के लिए मंजूरी दे दी है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने उन्हें टीम का कप्तान बनाया है और शिखर धवन को उपकप्तान नियुक्त किया है।"

https://twitter.com/anubhav__tweets/status/1557750201598693377?s=20&t=IuSmEIUKuZSpDlC_JT_E1w

उधर धवन के साथ हुई इस नाइंसाफी को देख उनके फैंस भड़क उठे हैं। गब्बर साथ हुई इस नाइंसाफी को देख सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी नाराजगी जताई है। धवन को कप्तानी से हटाए जाने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है। लोगों ने सेलेक्टर्स और बीसीसीआई पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। कुछ लोग इसे धवन के साथ हुई नाइंसाफी मान रहे हैं तो वहीं कुछ का कहना है कि ये बेहद गलत फैसला था।

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1557748505221152768?s=20&t=NLTToTD5cxmBw8xXv5Iluw

दरअसल आईपीएल 2022 के समापन के बाद राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 में भारत की कप्तानी करने वाले थे, लेकिन चोट के कारण चूक गए। यह पता चलने के बाद कि 30 वर्षीय बल्लेबाज को सर्जरी की आवश्यकता होगी। नतीजतन, राहुल इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे से चूक गए थे। सलामी बल्लेबाज को वेस्टइंडीज और यूएसए के हाल ही में समाप्त दौरे पर वापसी करनी थी, लेकिन कोरोना पॉजिटिव के कारण बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। उन्हें इस महीने के अंत में एशिया कप के लिए भारतीय टीम में पहले ही शामिल किया जा चुका है। भारत के जिम्बाब्वे दौरे के तीनों वनडे हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)