खेल Featured

Ind Vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका के 4 विकेट गिरे, स्कोर 100 के पार

IND-SA-2

लखनऊः भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के बारिश से प्रभावित पहले मुकाबले में भारत के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने टेम्बा बवूमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई डेब्यू कर रहे हैं। बारिश के कारण दोनों टीमें के बीच 40 ओवर का मैच खेला जाएगा। पहला और तीसरा पावरप्ले आठ ओवर का होगा, जबकि दूसरा पावरप्ले 24 ओवर का होगा। एक गेंदबाज अधिकतम आठ ओवर फेंक सकेगा।

ये भी पढ़ें..राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस नेता ने दिया विवादित बयान, नोटिस जारी

अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की है। खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 25 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर 20-20 रन बनाकर खेल रहे हैं। बता दें कि बारिश की वजह से टॉस निर्धारित समय से 2.30 घंटे की देरी से हुआ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे खेला जा रहा है।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने साल की शुरुआत में अपने घर में भारतीय टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था, वहीं भारत को 2019 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत का इंतजार है। इकाना का मैदान फिलहाल बादलों से ढका है और बारिश की संभावना बनी हुई है। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान पिच की नमी और मौसम का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।

दक्षिण अफ्रीका टीम : जेनमैन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवूमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)