Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली-मुम्बई सहित कई राज्यों से लखनऊ आने वाली...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली-मुम्बई सहित कई राज्यों से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग

लखनऊः दिल्ली और एनसीआर में बढ़े कोरोना और स्कूलों में होने वाली गर्मी की छुट्टियों से लखनऊ आने वाली कई ट्रेनों में वेटिंग हो गई है। इसके अलावा मुम्बई, अहमदाबाद और दक्षिण भारत से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में वेटिंग तेजी से बढ़ने लगी है। रेल आरक्षण आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली से आने वाली लखनऊ मेल की स्लीपर क्लास में 150 से अधिक वेटिंग हो गई है। नई दिल्ली से आने वाली तेजस एक्सप्रेस की एसी चेयरकार में भी तेजी से बुकिंग हो रही है। सोमवार को तेजस एक्सप्रेस का किराया 1,550 रुपये से अधिक रहा।

इसी तरह लखनऊ मेल की एसी थर्ड और एसी सेकेंड में वेटिंग 35 से 55 तक पहुंच गई है। नई दिल्ली से आने वाली गोमती एक्सप्रेस की सेकेंड सीटिंग क्लास में तो 170 से 197 तक वेटिंग अगले एक सप्ताह तक है। जबकि इस ट्रेन में औसतन 500 सीटें खाली रहती थीं। एसी चेयरकार में 45 वेटिंग है। एसी सेकेंड और एसी थर्ड में भी वेटिंग है। नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस की एसी थर्ड और एसी सेकेंड में भी वेटिंग लिस्ट ने यात्रियों का पसीना निकाल दिया है। मुम्बई से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में 263 से 380 तक वेटिंग हो गई है। सेकेंड सीटिंग क्लास में वेटिंग 90 तक है। एसी थर्ड में 85, एसी थर्ड इकोनाॅमी में 56 और एसी सेकेंड में वेटिंग 31 है। कुशीनगर एक्सप्रेस, एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट ट्रेन, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस और उद्योगनगरी एक्सप्रेस में लम्बी वेटिंग चल रही है। दक्षिण भारत की महत्वपूर्ण ट्रेन यशवंतपुर-लखनऊ सुपरफास्ट की स्लीपर क्लास में वेटिंग 218, एसी थर्ड में 55, एसी सेकेंड में 19 और सेकेंड सीटिंग क्लास में 69 वेटिंग चल रही है।

ये भी पढ़ें..गलत दिशा से आ रहे ट्राले ने पांच को रौंदा, तीन…

यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में 196, एसी थर्ड में 65 और एसी थर्ड में 11 मई को वेटिंग रिग्रेट हो गई है। लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस बार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बहुत कम है। इस कारण नियमित ट्रेनों में बढ़ रही वेटिंग लिस्ट से यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है। महाराष्ट्र और गुजरात सहित कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हो गई हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते कोरोना और स्कूलों में होने वाली गर्मी की छुट्टियों से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में वेटिंग बढ़ गई है। इसके अलावा मई महीने में सहालग के चलते पूर्वांचल आने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें