Featured आस्था

Hindu Nav Varsh 2024: कब से हो रही है हिंदू नव वर्ष की शुरुआत, जानें क्‍यों कहा जाता है इसे विक्रम संवत?

Hindu Nav Varsh 2024: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नया साल 1 जनवरी से शुरू होता है। जबकि हिंदू नववर्ष चैत्र माह में आता है। इस साल हिंदू नववर्ष 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार से शुरू होगा। यह विक्रम संवत 2081 होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, हिंदू नव वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान शिव के कहने पर ब्रह्मा ने इस सृष्टि की रचना की थी। चैत्र माह में कई व्रत और त्योहार आते हैं। चैत्र नवरात्रि भी इसी माह में आती है। इसी के साथ हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है।

क्‍यों कहा जाता है इसे विक्रम संवत ?

बता दें कि इस संवत्सर का प्रारंभ महापराक्रमी महाप्रतापी राजा विक्रमादित्य ने किया था जिनके राज्य की राजधानी उज्जैन थी। उनके द्वारा शुरू किए जाने के कारण ही इसे विक्रमी संवत भी कहा जाता है। विक्रम संवत भारतीय उपमहाद्वीप में हिंदुओं और सिखों द्वारा अपनाई जाने वाली एक कैलेंडर प्रणाली है, जिसमें 'संवत' का अर्थ वर्ष है। 08 अप्रैल तक विक्रमी संवत के 2080 साल पूरे हो जाएंगे। 9 अप्रैल 2024 विक्रम संवत 2081 की शुरुआत हो जाएगी। ये भी पढ़ें..Shami Plant: शनि की महादशा से रक्षा करता है शमी का पौधा, जरूर आजमाएं ये दिव्य उपाय

हिंदू कैलेंडर में भी 12 महीने होते हैं

हिंदू कैलेंडर में भी साल में 12 माह होते हैं। इन महीनों के नाम हैं- चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भादो, आश्विन (क्वार), कार्तिक, अग्रहायण (अगहन), पौष, माघ और फाल्गुन।

ज्योतिष काल गणना के अनुसार नववर्ष

ज्योतिषीय काल गणना के अनुसार प्रत्येक वर्ष का नाम अलग-अलग होता है, इस बार 09 अप्रैल से प्रारंभ हुए विक्रमी संवत 2081 का नाम कालयुक्त है। हर वर्ष एक राजा और एक महासचिव सहित एक पूर्ण मंत्रिमंडल होता है। इस बार राजा "चन्द्रमा" और मंत्री "शनि" हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)