बिहार Featured

लालू यादव की जमानत याचिका पर कल हाई कोर्ट में फिर होगी सुनवाई

lalu-yadav-c
लालू

रांचीः चारा घोटाला मामले में में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर कल यानी शुक्रवार को रांची के हाई कोर्ट में फिर सुनवाई होगी। 21 फरवरी को लालू यादव को सीबीआइ की विशेष अदालत ने पांच साल की सजा सुनायी थी। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश सिंह की कोर्ट में जमानत याचिका पर आठ अप्रैल को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें..धरती पर नजर रखने को चीन ने किया उपग्रह का सफल प्रक्षेपण, आपातकालीन आपदा के रोकथाम में करेगा मदद

उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल को जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में यह मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था लेकिन जज के नहीं बैठने से लालू की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने इस मामले में सीबीआइ कोर्ट से रिकार्ड (एलसीआर) मंगाने का निर्देश दिया था। चारा घोटाला के करीब 65 ट्रंक दस्तावेज हाई कोर्ट पहुंचाया गया है। अगली सुनवाई पर लालू प्रसाद की ओर से जमानत दिए जाने पर बहस की जाएगी।

21 फरवरी को सुनाई गई थी सजा

21 फरवरी को लालू यादव को सीबीआइ की विशेष अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई थी। वहीं, 60 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया था। इसके खिलाफ लालू यादव ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। लालू यादव पर डोरंडा कोषागार मामले में 135 करोड़ रुपये अवैध निकासी मामले में सजा दी गयी है। इसके पहले लालू को चारा घोटाले के अन्य मामलों में सजा मिल चुकी है।

बता दें कि लालू यादव की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। वे रिम्स (RIMS) के पेइंग वार्ड में हैं। डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की किडनी लगातार खराब होती जा रही है। डायलिसिस जरूरी है, उनकी किडनी 80 फीसद से ज्यादा खराब हो चुकी है। जमानत में बीमारी का भी हवाला दिया गया है। डॉक्टरों ने कह दिया है कि अगर किडनी की स्थिति यूं ही बनी रही तो जल्द ही डायलिसिस भी करवाना पड़ सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)