उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

Hathras Accident: हरिद्वार से गंगा जल लेकर जा रहे कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 6 की दर्दनाक मौत

kanwar-yatra-accident-min

हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस में शुक्रवार देररात राष्ट्रीय राजमार्ग 93 पर एक तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों के एक दल को रौंद दिया। इस हादसे में पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो जबकि एक घायल की मौत आगरा के अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अन्य कांवड़ यात्री का इलाज आगरा में चल रहा है। यह सभी हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस गहरा शोक जताया है।

ये भी पढ़ें..Corona update: झारखंड में कोरोना का कहर, तेजी से फैल रहा संक्रमण, एक्टिव मरीजों की संख्या 1,200 के पार

रात करीब 2:30 बजे हुआ हादसा

यह सादाबाद थाना इलाके के हाथरस-आगरा मार्ग के बढार चौराहा पर शनिवार रात करीब 2:30 बजे हुआ। मृतकों की पहचान नरेश, रमेश, रणवीर सिंह, जबर सिंह और विकास के रूप में हुई है। एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। यह सभी लोग मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के बांगि खुर्द थाना उटीला के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे। आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण और आईजी अलीगढ़ भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया । एडीजी ने बताया के दल के बाकी कांवड़ यात्रियों को ग्वालियर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। हादसे के बाद डंपर के साथ रफूचक्कर चालक की तलाश की जा रही है।

सीएम योगी ने जताया दुख

कांवड़ियों के जत्थे में शामिल एक युवक ने बताया जाता है कि उनके साथी हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहे थे। बता दें कि इस समय सावन का महीना चल रहा है। इस माह में कांवड़ यात्राएं चलती हैं. उत्तर प्रदेश के सभी गंगा घाटों से कांवड़िया गंगा नदी का पवित्र गंगाजल लेकर अपने-अपने स्थानों के शिवालयों पर जाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

सीएम शिवराज ने दिवंगत आत्माओं की श्रद्धांजलि

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांवड़ियों की मृत्यु को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है। CM शिवराज ने कहा, उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना में ग्वालियर के कांवड़ियों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)