हरियाणा

Haryana: पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में दो युवक को किया गिरफ्तार

haryana

फतेहाबाद: हेरोइन तस्करी के आरोप में फतेहाबाद पुलिस ने दो युवकों को 40 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम संदीप उर्फ काका तथा संदीप उर्फ सिप्पी निवासी गांव रत्ताखेड़ा बताया है। थाना सदर रतिया में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद पुलिस की टीम एसआई तरसेम सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान बस अड्डा, गांव हड़ौली के पास पहुंची तो सूचना मिली कि संदीप उर्फ काका व संदीप उर्फ सिप्पी निवासी गांव रत्ताखेड़ा दोनों युवक हेरोइन बेचने का काम करते हैं और मोटरसाइकिल पर सवार होकर रत्ताखेड़ा से तामसपुर जाने वाले हैं। इस पर पुलिस टीम ने तामसपुरा मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान गांव रत्ताखेड़ा की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और मोटरसाइकिल को वापस मोड़ने लगे। पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को काबू कर लिया और इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

ये भी पेेढ़ें-राजभर समाज को एसटी का दर्जा दिलाने को सीएम योगी से मिले ओमप्रकाश, बोले-मुख्यमंत्री...

इसके अलावा फतेहाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन युवकों रमेश कुमार उर्फ मोमली निवासी चौधरीवाली जिला हिसार, नत्थूराम निवासी शेरपुरा जिला हनुमानगढ़ व राजेन्द्र उर्फ इन्द्र निवासी खाराखेड़ी हाल आदमपुर को 29 किलो कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…