Featured हरियाणा राजनीति

हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन टूटा ! CM पद से इस्तीफा देंगे मनोहर लाल खट्टर

CM Manohar-Lal-Khattar
चंडीगढ़: हरियाणा में सियासी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों की माने तो BJP-JJP का गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर समेत पूरा मंत्रिमंडल आज इस्तीफा दे सकता है। सूत्रों की माने तो सीएम खट्टर को करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है। अब हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल का नए सिरे से गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री पद के लिए नये नामों में संजय भाटिया और नायब सैनी का नाम चर्चा में है। जननायक जनता पार्टी (JJP) को कैबिनेट से अलग करने की रणनीति बन गई है। इसका मतलब यह है कि अब हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। नए मंत्रिमंडल में जेजेपी शामिल नहीं होगी। आगामी लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है।

BJP-JJP गठबंधन पर संकट

गौरतलब है कि हरियाणा में करीब साढ़े चार साल से सत्तारूढ़ बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर संकट बना हुआ है। लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर शुरू हुई खींचतान ने सोमवार देर रात गंभीर रूप ले लिया। सीट बंटवारे को लेकर जेजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कल दोपहर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के साथ बैठक हुई। बैठक में मामला नहीं सुलझ सका। जेजेपी इस चुनाव में बीजेपी से दो सीटें मांग रही है, जबकि बीजेपी सिर्फ एक सीट देने की बात कर रही है। ये भी पढ़ें..CAA लागू होने पर हिंदू शरणार्थी हुए गदगद, PM मोदी को दिया धन्यवाद बीजेपी ने दुष्‍यंत चौटाला को खुद चुनाव लड़ने और अपनी मां को सरकार में शामिल करने का भी प्रस्ताव दिया। इस पर भी सहमति नहीं बन पाई। सोमवार रात करीब 11:30 बजे सरकार ने बीजेपी और सभी निर्दलीय विधायकों को चंडीगढ़ पहुंचने को कहा। आज सुबह मुख्यमंत्री आवास पर निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

विधायकों ने कहा-सरकार को कोई खतरा नहीं

मुख्यमंत्री आवास पर स्वतंत्र कोटे से मंत्री चौधरी रणजीत सिंह पहले से ही मौजूद थे। तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद अब सीएम बीजेपी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद ही गठबंधन जारी रखने या तोड़ने को लेकर औपचारिक घोषणा की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात के बाद निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत, हलोपा विधायक गोपाल कांडा समेत अन्य ने कहा कि गठबंधन तोड़ना प्रदेश हित में है। सभी विधायक सरकार के साथ हैं। सरकार को कोई खतरा नहीं है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)