Haryana Government purchased helicopter : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी अब नए हेलीकॉप्टर में सफर करेंगे। सोमवार को चंडीगढ़ में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ से हिसार के लिए नए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी। प्रदेश में हेलीकॉप्टर बदलने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान भी नया हेलीकॉप्टर खरीदने को लेकर योजना बनाई गई थी लेकिन तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के सिर चढ़े कर्ज का हवाला देकर सरकार को घेर लिया। जिसके बाद कुछ समय के लिए हेलीकॉप्टर खरीद का मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
सरकार के पास हेलीकॉप्टर के अलावा एक प्लेन भी है
करीब दो साल पहले हेलीकॉप्टर के पायलट और इंजीनियरों की टीम ने सरकार को नया हेलीकॉप्टर खरीदने की सलाह दी थी। इसके बाद इस पर कदम आगे बढ़ाए गए। वर्तमान में सरकार के पास एक हेलीकॉप्टर के अलावा एक सरकारी प्लेन भी है। प्लेन की खरीद भाजपा सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान की थी। हेलीकॉप्टर पूर्व की हुड्डा सरकार के समय खरीदा गया था।
साल 2008 में खरीदा गया था पुराना हेलीकॉप्टर
नए हेलीकॉप्टर की खरीद के पीछे हरियाणा सरकार की ओर से वजह भी दी गई है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि, पुराना हेलीकॉप्टर 2008 में खरीदा गया था। उसके रखरखाव पर अब काफी खर्च हो रहा है। साथ ही सेफ्टी का भी मुद्दा था। इसके कारण नए हेलीकॉप्टर की खरीद आवश्यक थी। सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नए हेलीकॉप्टर में बैठने से पहले पूजा-अर्चना की।
ये भी पढ़ें: महादेव सट्टा केस में ED की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में पांच सौ करोड़ की संपत्ति जब्त
Haryana Government purchased helicopter : सीएम नायब सैनी ने दी बधाई
वहीं इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर मौजूद रहे। नए हेलीकॉप्टर को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि, पिछले कुछ समय से हमारा हेलीकॉप्टर दिक्कत कर रहा था। काफी पुराना होने की वजह से सेफ्टी का भी इश्यू था। सरकार विचार कर रही थी कि नया हेलीकॉप्टर आए। इसके लिए मैं विभाग के अधिकारियों को बधाई देता हूं। यह एक नियमिति प्रक्रिया का हिस्सा है।