Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइममहादेव सट्टा केस में ED की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में पांच सौ...

महादेव सट्टा केस में ED की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में पांच सौ करोड़ की संपत्ति जब्त

Mahadev App Case , रायपुर: बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर और अभनपुर में आरोपियों की 500 करोड़ रुपए की 19 संपत्तियां जब्त की हैं। इनमें 200 एकड़ जमीन भी शामिल है। इन संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है। बताया गया है कि इन संपत्तियों में सृजन एसोसिएट्स, सुनील दम्मानी, अनिल दम्मानी और माधुरी वर्मा की संपत्तियां शामिल हैं।

Mahadev App Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी बड़ी कार्रवाई

रायपुर के तहसीलदार पवन कोसमा ने आज बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने रायपुर और अभनपुर में 19 संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने राजस्व विभाग को पत्र लिखकर संपत्ति की जानकारी मांगी थी, जो दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी जब कोई संपत्ति अटैच करती है तो मामले के निपटारे तक संपत्ति के मालिक का उस पर अधिकार नहीं रहता है। मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि होने पर ईडी ऐसी संपत्ति की नीलामी भी करती है, ताकि गबन किए गए पैसों की भरपाई की जा सके।

ये भी पढ़ेंः- मेरी पत्‍नी ‘सबसे हॉट’…जहीर इकबाल ने सोनाक्षी पर लुटाया प्‍यार, शेयर की तस्वीर

Mahadev App Case: ईडी ने 19 संपत्तियों को किया जब्त

ईडी ने ऐसी 19 संपत्तियों को अटैच कर अपने कब्जे में ले लिया है। इन संपत्तियों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए पंजीयन विभाग से पत्राचार भी किया गया है। अब सभी खसरे ब्लॉक कर दिए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने जिले के राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर सभी जमीनों के खसरों का निरीक्षण किया है और खरीद-फरोख्त रोकने के लिए पंजीयन कार्यालय को पत्र भी लिखा है। ईडी ने अपनी कार्रवाई में अभनपुर स्थित सृजन एसोसिएट्स की जमीन को सील कर अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, टेमरी स्थित सुनील दम्मानी के फार्म हाउस को सील कर दिया है।

ED ने हवाला कारोबारी अनिल-सुनिल को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में ईडी ने 23 अगस्त को रायपुर और दुर्ग में छापेमारी की थी। धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत हवाला कारोबारी अनिल और सुनील दम्मानी को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें