Uncategorized

आगामी महाकुंभ के लिए इस अंदाज में सजाया जा रहा हरिद्वार

haridwar

 

हरिद्वार: आगामी महाकुंभ के स्वरूप को भव्यता प्रदान करने के लिए मेला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। कुंभ पर्व में देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार अलग ही अनुभव मिलेगा। कुंभ मेला क्षेत्र को भारतीय परंपरा अनुसार सजाया और संवारा जा रहा है। गंगा किनारे सभी महत्वपूर्ण भवनों, सार्वजनिक स्थानों, दीवारों और चौक-चौराहों पर भारतीय संस्कृति और धर्म के रंग दिखाई देंगे। ग्रीन कुंभ-क्लीन कुंभ के तहत गंगा घाट, पार्क और चौक-चौराहे भी सजाए जा रहे हैं। पार्कों में फूलों के साथ आयुर्वेदिक औषधियों के पौधे रोपे जा रहे हैं।

हरिद्वार मेला भवन जहां से तमाम अधिकारी मेले को कंट्रोल करेंगे, उन कक्षों को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है, साथ ही दीवारों को भी पेंटिंग के माध्यम से सजाया जा रहा है। चित्रकार काजल का कहना है कि वो बेहतर पेंट का इस्तेमाल कर रही हैं, जिस पर पानी का भी कोई असर नहीं होता। कुंभ को भव्य और सुंदर बनाने के लिए धार्मिक सिंबल लिए गए हैं और उसकी पेंटिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी की ‘लव जिहाद’ टिप्पणी से बढ़ी अलग-अलग धर्म वाले जोड़ों की चिंता

कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि कुंभ को सुंदर बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर कार्य जारी है। मेला भवन के सौंदर्यकरण के साथ ही मेला क्षेत्र के सार्वजनिक स्थल, हाईवे के पिलर समेत गंगा घाटों पर खूबसूरत पेंटिंग कराई जा रही है। साथ ही लाइटिंग के साथ चौक-चौराहों को सजाया जा रहा है। इसके लिए 32 थीम हैं। इसके माध्यम से स्वच्छता, धार्मिक और देश की संस्कृति को दर्शाया गया है। इस बीच अपर कुंभ मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने डामकोठी के पास गंगा किनारे निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस बार पार्कों में गिलोय समेत अन्य औषधीय पौधे रोपे जाएंगे।