Featured दिल्ली राजनीति

Gujarat Election: कांग्रेस उम्मीदवार पर जानलेवा हमला, जंगल में भाग कर बचाई जान, BJP पर लगाया आरोप

अहमदाबादः कांग्रेस के मौजूदा विधायक और गुजरात के बनासकांठा जिले के दांता निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी (Kantibhai Kharadi) रविवार देर शाम कथित तौर पर अपने ऊपर हुए हमले के बाद लापता हो गए हैं। बनासकांठा पुलिस ने खराड़ी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कांतिभाई खराड़ी करीब ढाई घंटे बाद सुरक्षित मिल गए हैं। कांतिभाई ने आरोप है कि भाजपा उम्मीदवार लाधू पारघी और उनके साथी एलके बारड, वदन सिंह ने मिलकर तलवार से हमला किया था। कांग्रेस विधायक ने कहा कि हमले से जान बचाने के लिए मुझे करीब 15 किलोमीटर तक दौड़ना पड़ा। इतना ही नहीं इस दौरान वे दो घंटे तक जंगल में रुके रहे।

ये भी पढ़ें..UP By Election 2022: कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी की तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने सबसे पहले पार्टी के लापता उम्मीदवार की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के गुंडों ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिभाई खराड़ी (Kantibhai Kharadi) पर हमला किया, जब वह गांवों और कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा कर लौट रहे थे, उनकी कार को रोका गया और हमला किया गया, यह उन्हें मारने का प्रयास था, वाहन पलट गया और कांतिभाई अभी भी लापता हैं।"

बनासकांठा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी ने पुष्टि की है कि नियंत्रण कक्ष को कांटी खराड़ी पर हमले की सूचना मिली है। घटना हदद थाना क्षेत्र में हुई है। संपर्क करने पर जांच अधिकारी वी.आर. मकवाना से संपर्क नहीं हो पा रहा था। जिला कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह वाघेला ने कहा कि खराड़ी पहुंचने की उनकी कोशिश विफल रही है। "हालांकि मैंने पुलिस अधीक्षक से बात करने और हस्तक्षेप करने की कोशिश की, वह मेरी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं।"

93 पर सीटों पर हो रही वोटिंग

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। गुजरात की 93 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुकी है। सुबह नौ बजे तक 4.75 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। लोगों की लम्बी कतार लगी हुई है। हालांकि, सुबह के हिसाब के देखा जाए तो मतदान थोड़ा धीमा हो रहा है। गुजरात में जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं। दूसरे चरण में करीब ढाई करोड़ मतदाता 833 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)