प्रदेश बिहार Featured राजनीति

छुट्टियां रद्द करने पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले-कल संभव है बिहार में शरिया लागू हो जाए..

Giriraj-Singh
Giriraj-Singh पटनाः बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा अक्टूबर से दिसंबर तक दुर्गा पूजा और छठ समेत विभिन्न हिंदू त्योहारों के दौरान छुट्टियों में कटौती को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू हो जाए और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाए। आखिर सरकार ऐसा सिर्फ हिंदू त्योहारों पर ही क्यों करती है? गौरतलब है कि कल बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सितंबर से दिसंबर तक विभिन्न त्योहारों की छुट्टियों की संख्या 23 से घटाकर 11 कर दी है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पाठक के निर्देश पर प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक के स्कूलों में छुट्टियों की नई तारीख जारी कर दी गई है। इसे लेकर जहां एक ओर शिक्षकों में आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गयी है। जारी आदेश में शिक्षा विभाग ने कहा है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की अनुसूची के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम 200 दिन और मध्य विद्यालयों में कम से कम 220 दिन के कार्य दिवस का प्रावधान है। चुनाव, परीक्षा, कानून-व्यवस्था, त्योहार, धार्मिक आयोजन, बाढ़, प्राकृतिक आपदा, विभिन्न प्रकार की आयोग परीक्षाओं आदि से उत्पन्न स्थितियों के कारण विद्यालयों का शिक्षण-अधिगम कार्य प्रभावित होता है। इसके साथ ही त्योहारों और अनुष्ठानों के लिए स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया में भी एकरूपता नहीं है। ये भी पढ़ें..President Murmu In Chhattisgarh: राष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ दौरा कल से, कई... किसी त्यौहार के दौरान किसी जिले में स्कूल चल रहे होते हैं और उसी त्यौहार के दौरान अन्य जिलों में स्कूल बंद रहते हैं। इस भ्रम को दूर करते हुए प्राथमिक से माध्यमिक तक के सभी स्कूलों में छुट्टियों और समय सारिणी में एकरूपता लाने के लिए 2023 के शेष दिनों में अगली छुट्टियां नई तालिका के अनुसार रहेंगी और स्कूल बंद रहेंगे। पहले जारी सूची के मुताबिक रक्षाबंधन में छुट्टी थी, लेकिन इसे प्रतिबंधित अवकाश कर दिया गया है। दुर्गा पूजा के दौरान स्कूलों में छह दिन की छुट्टी होती थी, जिसे रविवार जोड़कर तीन दिन कर दिया गया है। दिवाली से लेकर छठ तक 13 नवंबर से 21 नवंबर तक छुट्टी थी। अब 12 नवंबर को दीपावली, 15 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा और 19 और 20 नवंबर को छठ पूजा की छुट्टी रहेगी। इसे लेकर गिरिराज सिंह ने बड़ा सवाल उठाया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)