उत्तर प्रदेश Featured

जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक, एसओ निलंबित

liquor

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौत का तांडव जारी है। राज्य के प्रतापगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप में बीमार हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में एसओ को निलंबित कर दिया गया है।

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक के पीआरओ त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने के बाद चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग भर्ती हैं। यह साफ नहीं हो सका है कि शराब मिलावटी थी या जहरीली। इस मामले में एसओ उदयपुर को लापरवाह मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने 4 लोगों की ही शराब पीने से मौत की पुष्टि की है। प्रयागराज से पहुंची आबकारी विभाग की टीम भी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मरने वाले सिद्धनाथ कोरी राकी थाना क्षेत्र उदयपुर और प्रदीप, दिलीप व रामकुमार प्रजापति आहर विहर के रहने वाले थे। गंभीर रूप में बीमार धर्मेद्र सिंह को उसके स्वजन इलाज के लिए लखनऊ ले गए हैं और ओमप्रकाश का जिला अस्पताल व उसके पिता शिवनारायण का सांगीपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है। शिवनारायण की हालत स्थिर है।

यह भी पढ़ेंःबंगाल में दूसरे चरण का मतदान जारी, ममता और शुभेन्दु के...

बताया जाता है कि उदयपुर थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में ग्राम प्रधान चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे दावेदार के घर दावत थी। उसमें शराब भी बांटी गई, जिसमें शामिल 4 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग भर्ती हैं। शराब पीने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। ग्रामीण उन्हें सीएचसी सांगीपुर ले गए। यहां इलाज के दौरान मौत होने लगी। घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने एसओ उदयपुर राकेश कुमार प्रजापति को निलंबित कर दिया है।