प्रदेश राजस्थान क्राइम

जयपुर: नकली डीजल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार

HS (15)

जयपुर: राजस्थान के जयपुर के चौमूं थाना इलाके में मंगलवार को जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी),रसद विभाग, सेलटैक्स, जीएसटी विभाग ने एक साथ की छापेमारी की कार्रवाई करते हुए नकली डीजल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 27 सौ लीटर तैयार नकली डीजल सहित 10 हजार 700 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि नकली डीजल बनाने की ​शिकायतें आ रही थी। मुखबिर से पता चला कि चौमूं थाना इलाके के जैतपुरा गांव में अर्जुनलाल यादव ने काले ऑयल को रिफाइन करने की फैक्ट्री लगा रखी है, इसमें अवैध तरीके से नकली डीजल बनाकर बाजार में अपने डीलरों के माध्यम से सस्ती दर से बेचा जा रहा है। यादव ने इसी प्रकार के करीब एक दर्जन प्लांट लगाकर अन्य लोगों के दे रखे हैं, जिनके द्वारा भी इसी प्रकार का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-घरेलू कलह से तंग आकर विवाहिता ने आग लगाकर दी जान

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुलेश चौधरी ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी), रसद विभाग,सेलटैक्स,जीएसटी विभाग ने एक साथ की छापेमारी की कार्रवाई करते हुए अर्जुन लाल यादव की जैतपुरा की फैक्ट्री मां वैष्णो पैट्रो ल्यूब पर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में काले ऑयल को रिफाइन करने के नाम पर अवैध रूप से करीब 2700 लीटर तैयार नकली डीजल सहित 10 हजार 700 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ, 100 क्विंटल क्ले (मिट्टी) एवं 25 क्विटंल काली मिट्टी एवं अन्य उपकरणों को जब्त कर फैक्ट्री को सील किया गया। वहीं फैक्ट्री मालिक अर्जुनलाल यादव (50) निवासी ठेरकिया की ढाणी जैतपुरा चौमूं को गिरफ्तार किया गया है। फैक्ट्री मालिक अर्जुन लाल यादव केवल अपना नाम लिखना जानता है इसके अतिरिक्त कोई तकनीकी ज्ञान नहीं है। फैक्ट्री पर काम करने वाले मजदूर भी कोई तकनीकी रूप से जानकार नहीं है। प्लांट को आबादी के मध्य चलाया जा रहा था।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपित चोरी छिपे काले तेल को बिना बिल के मंगवाना एवं उससे अवैध तरीके से नकली डीजल तैयार कर बेचने का काम कर रहा था, जिससे राज्य सरकार को भारी मात्रा में राजस्व की हानि हो रही थी। आरोपित ने रिफाइन प्लांट करीब पांच साल से लगा रखा है, जिसमें वर्तमान में डीजल की रेट अधिक होने पर बड़े स्तर पर अवैध तरीके से नकली डीजल तैयार करने लगा।

यह भी पढ़ें-बासमती के जैसा ही ब्रांड बनेगा पूर्वांचल का काला नमक

पूछताछ में सामने आया कि आरोपित प्लांट में वाहनों के इंजन से निकला काला ऑयल को रिफाइन करने के नाम पर आरोपी द्वारा उक्त काले ऑयल से भारी भरकम बायॅलर प्लांट से क्ले मिट्टी से 400-450 डिग्री तक गर्म कर नकली डीजल तैयार कर मार्केट में 52-54 रुपये प्रति लीटर की दर से अपने पेडलरों के माध्यम से बेच रहा था। आरोपित प्रतिदिन उक्त प्लांट से काले तेल से करीब 4 हजार लीटर डीजल व अन्य पेट्रोलियम उत्पाद तैयार करता है। वह डीजल को मार्केट में लम्बे रूट पर चलने वाली बसों, ट्रक वालों एवं पिकअप चालकों को बेचता था।

जीएसटी चोरी किये जाने का खुलासा

वहीं  मौके पर कार्रवाई में उपस्थित प्रर्वतन निदेशक, चौमू, जिला रसद कार्यालय जयपुर द्वितीय एवं सेलटैक्स विभाग एवं जीएसटी विभाग जयपुर के द्वारा प्रारम्भिक जांच में फैक्ट्री मालिक द्वारा करोड़ों रुपये की राजस्व की चोरी एवं जीएसटी चोरी किये जाने का खुलासा हुआ है, जिसकी संबंधित विभागों के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

राजस्थान के अन्य जिलों में भी लगा रखी है फैक्ट्रियां

आरोपित अर्जुन लाल यादव से पुछताछ में सामने आया कि उसने राजस्थान के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार की फैक्ट्रियां लगा रखी हैं। जिस पर पुलिस ने सूचना एकत्रित कर बगरू, केसवाना कोटपुतली (जयपुर ग्रामीण), मदनगंज रीको एरिया (अजमेर), बीकानेर, भीलवाडा एवं हनुमानगढ़ जिलों में भी छापेमारी कार्रवाई की है।