Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशडीएसपी राजेंद्र दुबे को ईडी ने भेजा समन, मनी लाॅन्ड्रिंग केस में...

डीएसपी राजेंद्र दुबे को ईडी ने भेजा समन, मनी लाॅन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ

रांची: झारखंड के साहिबगंज जिले में अवैध खनन और परिवहन के जरिए 1,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने डीएसपी राजेंद्र दुबे (DSP Rajendra Dubey) को तलब किया है। उन्हें 4 सितंबर को ईडी के रांची जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

राजेंद्र दुबे (DSP Rajendra Dubey) फिलहाल साहेबगंज के डीएसपी के पद पर पदस्थापित हैं. इससे पहले 9 दिसंबर 2022 को ईडी ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी। आपको बता दें कि खनन घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जब न्यायिक हिरासत में इलाज के लिए रिम्स में थे, तब साहेबगंज के डीएसपी राजेंद्र दुबे लगातार उनके संपर्क में थे। उन्होंने रिम्स के पेइंग वार्ड में जाकर अवैध तरीके से पंकज मिश्रा से मुलाकात भी की थी।

ये भी पढ़ें..मुख्यमंत्री के चचेरे भाई पर पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप, कहा- दम घुट रहा है

अपनी आखिरी पूछताछ में, ईडी ने डीएसपी राजेंद्र दुबे (DSP Rajendra Dubey) से घोटाले के सरगना पंकज मिश्रा के साथ उनके संबंधों, उनकी संपत्तियों और कथित तौर पर अवैध खनन में पुलिस को मिली हिस्सेदारी के बारे में पूछताछ की थी। ईडी को जानकारी मिली है कि पंकज मिश्रा के प्रभाव का इस्तेमाल कर राजेंद्र दुबे (DSP Rajendra Dubey) ने भी काफी संपत्ति अर्जित की है। ईडी ने डीएसपी से उनके और उनके रिश्तेदारों के लैंड बैंक समेत कई दस्तावेजों की मांग की है, ताकि इसकी जांच की जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें