Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशDumka: अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत, दो घायल

Dumka: अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत, दो घायल

दुमका (Dumka) : जिले के दो थाना क्षेत्रों में रविवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में बिहार के दो युवकों समेत चार लोगों की मौत हो गयी।

जिले के जामा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाड़ी गांव के पास रविवार की शाम हटिया से पैदल लौट रहे तीन युवकों को बोलेरो ने कुचल दिया, जिसमें से दो की मौत हो गयी और तीसरे का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। मृतक अनराज कुमार (38) और महेश कुमार (39) बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल गांव के रहने वाले थे।

राजमिस्त्री का काम करते थे दोनों 

मृतक अनराज के भाई धनराज कुमार ने बताया कि महारो स्थित संत जेवियर कॉलेज में बन रहे भवन में गोरौल गांव के कई युवक राजमिस्त्री का काम करते हैं। इनमें उसका भाई और उसका साथी महेश भी शामिल था। तीनों एक माह से कॉलेज परिसर में काम कर रहे थे। बताया कि काम खत्म करने के बाद तीनों लोग एक साथ लकड़ापहाड़ी स्थित झोपड़ी देखने गये थे। शाम को पैदल कॉलेज लौट रहे थे। गांव से कुछ दूरी पर अचानक सामने से आ रही हुई बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिसमें अनराज और महेश को गंभीर चोटें आईं। जबकि वह बाल-बाल बच गये।

सूचना मिलने के बाद जामा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने भाई और दोस्त महेश को मृत घोषित कर दिया। जामा थाने के एसआई रविशंकर अस्पताल पहुंचे और मृतक का पंचनामा बनाया। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। टक्कर के बाद गाड़ी भागलपुर की ओर भाग गयी।

ये भी पढ़ें: Jharkhand में अवैध रूप से रह रहे 15 लाख बांग्लादेशी, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

दुमका-भागलपुर मार्ग पर हुआ हादसा

दूसरी घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर मार्ग पर घटी, जहां अज्ञात वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी और एक गंभीर हो गया। जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार दो लोग पूर्णिया की ओर जा रहे थे। खसिया स्कूल के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृत व्यक्ति की पहचान सनातन मरांडी के रूप में की गई है, जो पूर्णिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दूसरा देवघर के पालोजोरी निवासी सुरेश हेम्ब्रम बताया जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें