देश Featured जम्मू कश्मीर

Amarnath Yatra : श्री अमरनाथ गुफा के पास बारिश के चलते फिर रोकी गई यात्रा

amarnath-yatra-2-min

जम्मू : भारी बारिश के चलते श्री अमरनाथ गुफा के पास एक बार फिर बाढ़ आई है जिसके चलते श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath yatra) को रोक दिया गया है। श्री अमरनाथ गुफा के पास 4000 श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार श्री अमरनाथ गुफा के पास भारी बारिश के कारण मंगलवार को फिर से बाढ़ आई है लेकिन इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

ये भी पढ़ें..5जी स्पेक्ट्रम की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया शुरू, चार प्रमुख कंपनियां मैदान…

उल्लेखनीय है कि गत आठ जुलाई को श्री अमरनाथ पवित्र गुफा के पास आई बाढ़ में 15 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। इस दुखद घटना में 55 लोग घायल हो गए थे। उधर, यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार है। बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा तीस जून से शुरू हुई थी जो रक्षा बंधन वाले दिन ग्यारह अगस्त को संपन्न होगी।

मौसम खराब होने के बावजूद श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक 1,35,585 श्रद्धालु यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर में पहुंचकर जत्थे में शामिल होकर यात्रा कर चुके हैं। करीब 115000 श्रद्धालु ऐसे हैं, जिन्होंने जम्मू के यात्री निवास आए बिना सीधे ही पहलगाम और बालटाल पहुंचकर पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिला में चंद्रकोट में यात्री निवास बनाया गया है, जो काफी उपयोगी साबित हो रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…