बंगाल

बिहार में महागठबंधन में सीटों का बंटवारा, जानिए किसे मिली कितनी सीटें?

Bihar India alliance seat sharing
Bihar India Alliance Seat sharing: काफी माथापच्ची के बाद शुक्रवार को महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया। इस चुनाव में राजद 26, कांग्रेस 9 और वामपंथी दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट बंटवारे की घोषणा करते हुए राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राजद 26 सीटों पर, कांग्रेस 9 सीटों पर और वाम दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

किन्हें कहां मिल सीटें

आगे उन्होंने कहा कि बेगूसराय सीट सीपीआई के खाते में गई है, जबकि खगड़िया सीट सीपीएम के खाते में गई है। सीपीआई (एमएल) आरा, काराकाट और नालंदा सीट से अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके अलावा राजद के खाते में गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढी, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया और हाजीपुर सीटें गई हैं। यह भी पढ़ें-Lok Sabha Elections: दमदम सीट पर टीएमसी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी?

इन सीटों पर कांग्रेस उतारेगी उम्मीदवार!

कांग्रेस के खाते में किशनगंज,कटिहार,भागलपुर,मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर,पश्चिमी चंपारण,पटना साहिब,सासाराम और महाराजगंज सीटें आई हैं। गौरतलब है कि पहले चरण की वोटिंग वाली सीटों पर नामांकन की तारीख भी शुक्रवार को खत्म हो गई। हालांकि, घोषणा से पहले ही राजद ने कई सीटों पर उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)