उत्तर प्रदेश Featured दिल्ली

गाजियाबाद गैंगरेप मामले में महिला आयोग ने गठित की टीम, परिवार से करेगी मुलाकात

swati-maliwal

नई दिल्लीः गाजियाबाद में भाई के घर जन्मदिन पार्टी मनाने आई 38 वर्षीय महिला के साथ पांच लोगों ने दरिंदगी (गैंगरेप) मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया है, जो पीड़िता के परिवार से जाकर मुलाकात करेगी और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगी।

ये भी पढ़ें..ईडी की सख्ती के बाद CEO कंपलेक्स पहुंच तापस, शिक्षक भर्ती घोटाले में होगी पूछताछ

आयोग अध्यक्षा रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पत्र भी लिखा है। इसके साथ ही आयोग ने पीड़िता के लिए बेहतर इलाज की भी मांग की है।

 उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पांच लोगों ने दिल्ली की एक महिला को अगवा कर दो दिनों तक गैंगरेप किया जब हैवानों का इतने से दिल नहीं भरा तो उसके गुप्तांगों में रॉड डाल दिया। हवस को बुझाने के बाद युवती को बोरी में डालकर सड़क किनारे फेंक दिया। इतना ही नहीं सड़क किनारे बोरी में मिली तब भी युवती के गुप्तांगों में रॉड थी। फिलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन इलाके की है।

दरअसल पीड़िता जब अपने भाई के घर से दिल्ली लौट रही थी, तभी महिला को अगवा कर पांच लोगों ने जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। जानकारी के अनुसार, सभी आरोपित पीड़िता के जानने वाले बताए जा रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, महिला का पति से विवाद चल रहा है, वह 12 साल से पति से अलग रह रही है। उसका भाई गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में रहता है। पुलिस ने पांच में से चार आरोपितों को हिरासत में लिया है, जबकि पांचवें आरोपित की तलाश जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)