Delhi IAS Coaching Centre : छात्र- छात्राओं में भारी रोष, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

48
delhi-ias-coaching-case

Delhi IAS Coaching Centre : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर राव IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में अचानक बारिश का पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतक छात्रों में से एक छात्र व दो छात्राएं थी। वहीं इस घटना के बाद से सभी छात्र-छात्राओं ने आक्रोश दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन कर मामले में सख्त कार्रवाई की।

सैलाब की तरह आई आफत

बेसमेंट का हिस्सा काफी छोटा था इसलिए चंद मिनटों में पानी करीब 10 मीटर तक की ऊंचाई तक भर गया। जानकारी देते हुए चश्मदीद नकुल ने बताया कि, पानी का बहाव इतना तेज था कि, कुछ ही मिनट में ही पानी उनके सिर से ऊपर निकल गया। आनन- फानन में पहुंची रेस्क्यू टीमों ने कई छात्रों को बाहर निकाला लेकिन 3 छात्रों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई।

ABVP ने मेयर के घर के बाहर किया जोरदार प्रदर्शन 

छात्रों की मौत के बाद ABVP लगातार प्रदर्शन कर रहा है। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के घर के बाहर छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। वहीं एबीवीपी ने बिना सुरक्षा मानकों की चल रहे कोचिंग संस्थानों को बंद करने की मांग की।

अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

बता दें, ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि, 3 बच्चों की मौत होना बेहद दुखद है। मैंने एमसीडी कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के ऐसे सभी कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।

Delhi IAS Coaching Centre: छात्रों की मौत पर भड़के LG  

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई कोचिंग सेंटर की घटना पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक्स पर पोस्ट किया, “मैंने संभागीय आयुक्त से मंगलवार तक घटना के हर पहलू को शामिल करते हुए एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। हालांकि, प्रशासन की उदासीनता और कोचिंग संस्थान चलाने वालों के आपराधिक कदाचार के कारण खोए गए अनमोल युवा जीवन को कोई भी वापस नहीं ला सकता है, लेकिन जिन लोगों की जान गई है और उनके दोषियों को सजा दी जाएगी।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)