नई दिल्लीः बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। इस मामले आज दिल्ली की एक कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन कोर्ट में केस की सुनवाई टल गई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 22 मई तक टाल दी है। अब अगली सुनाई 22 मई को होगी।
बता दें कि डांसिंग क्वीन नोरा ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस पर आरोप लगाया था कि अपने फायदे के लिए जैकलीन ने उनका करियर बर्बाद कर दिया था। जिसके बाद नोरा ने जैकलीन के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज करा दिया था। शिकायत में नोरा ने फर्नांडिस पर ‘महाठग’ सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में कथित तौर पर गलत तरीके से उनका नाम घसीटकर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया था। यह मामला पटियाला हाउस कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एमएम) कपिल गुप्ता के समक्ष सूचीबद्ध था। जिसकी सुनवाई आज होनी थी।
ये भी पढ़ें..वैवाहिक जीवन की विसंगति है ‘मैरिटल रेप’
दरअसल कोर्ट ने 19 दिसंबर 2022 को कहा था कि शिकायतकर्ता के वकील ने गवाहों की सूची दाखिल करने के लिए कुछ समय मांगा था। चंद्रशेखर से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) भी जैकलीन से पूछताछ कर रही है। इससे पहले नोरा ईओडब्ल्यू के सामने भी पेश हुई थी। नोरा का आरोप है कि एक्ट्रेस होने के बावजूद जैकलीन ने उनके खिलाफ गलत बयानबाजी की।
याचिका में कहा गया है कि जैकलीन ने मुझे अनावश्यक रूप से मामले में घसीटा और मुझे बदनाम किया क्योंकि मैं भी उसी उद्योग से हूं। उन्हें इस बात की पूरी जानकारी है कि किसी भी कलाकार का व्यवसाय और करियर पूरी तरह से उसकी छवि पर आधारित होता है। साफ है कि उपरोक्त आरोप छवि खराब करने के लिए लगाए गए हैं। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उन्होंने अलग-अलग मॉडल्स और बॉलीवुड सेलेब्स पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)