देश Featured

Corona Update: कोरोना संक्रमण में मामलों में गिरावट, बीते 24 घंटे में 16,167 नये मरीज मिले

corona
corona

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। बीते दिनों लगातार बढ़ रहे मामलों ने लोगों की परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी थी, लेकिन संक्रमितों की संख्या में गिरावट से लोगों को राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में सोमवार तक देश में कोरोना के 16,167 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 15,549 है। जबकि इससे 32 लोगों की मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़ 34 लाख 99 हजार 659 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.50 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 35 हजार 510 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 6.14 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 2.63 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अब तक कुल 87 करोड़ 81 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें..फिलीस्तीनी उग्रवादियों ने दक्षिणी इजराइल पर रॉकेट दागे, 6 बच्चों समेत...

देश में अब तक 206.56 करोड़ से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 34.75 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की कुल 197.63 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसमें से राज्यों के पास अब भी टीके की सात करोड़ सात लाख खुराक मौजूद है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…