प्रदेश देश Featured हरियाणा क्राइम

युवती की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी तौसीफ का एनकाउंटर करने की उठ रही मांग

murder

 

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में बीते सोमवार को दिनदहाड़े ने एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी  गई थी। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बल्लभगढ़ के डीसीपी के मुताबिक, मुख्य आरोपी तौसीफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तौफीक हरियाणा के मेवात का रहने वाला है। उससे पूछताछ जारी है।

बता दें, कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। निकिता एग्जाम देने के बाद बाहर निकली तो आई-20 कार में सवार एक युवक ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की। उसने बैठने से इनकार किया तो आरोपी उसे गोली मारकर फरार हो गया। लड़की के पिता का कहना है कि उन्होंने मेरी बेटी को जबरन कार में बैठाने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया तो उसे गोली मार दी। मृतका निकिता बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी और अग्रवाल कॉलेज में एग्जाम देने आई थी।

https://twitter.com/ipkhabar/status/1320981927554207744 यह भी पढ़ें- गोमांस बताकर बेकसूरों को फंसाया जाता है, कानून का हो रहा दुरुपयोग : हाईकोर्ट

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सरेआम हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। बल्लभगढ़ के एसीपी जयवीर राठी ने कहा कि इस मामले में आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मंगलवार सुबह को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

गुस्साई भीड़ ने किया हंगामा

वहीं सरेआम लड़की की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हत्या से गुस्साई भीड़ ने मंगलवार को एक मीट की दुकान तोड़ दी और हंगामा किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को किसी तरह शांत कराया, इसके बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क को जाम कर दिया है। लड़की का परिवार भी सड़क पर बैठा है। मृतका निकिता के परिवार का कहना है कि यह लव जिहाद का मसला है। हमने अधिकारियों के सामने अपनी मांग रख दी है।

मां ने कहा- दोषियों का किया जाए एनकाउंटर 

वहीं, मां का कहना है कि मेरी बेटी के दोषियों का एनकाउंटर किया जाए। जब तक एनकाउंटर नहीं किया जाता, तब तक मैं अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करूंगी। बता दें, पुलिस ने मुख्य आरोपी तौफीक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 2018 में भी निकिता के परिजनों ने तौफीक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था, लेकिन बाद में मामला सुलझ गया था।